Logo
दिल्ली के नरेला में आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान पर पुलिस ने 10 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें सरकारी काम में बाधा डालना और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोप लगा है।

AAP MLA Jai Bhagwan: आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान एक विवाद में फंस गए हैं। उन पर अवैध मीट की दुकान पर छापेमारी करने पहुंची एमसीडी टीम के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने विधायक के खिलाफ 10 धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामला तब तूल पकड़ गया, जब एमसीडी की वेटनरी टीम शाहबाद डेरी में अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई कर रही थी और एक दुकानदार की दुकान में 15 कटे हुए बकरे मिले। 

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली नगर निगम (MCD) की वेटनरी टीम शाहबाद डेरी इलाके में अवैध मीट की दुकानों पर छापेमारी कर रही थी। एक दुकान में नियम से अधिक संख्या में एक साथ 15 कटे बकरे मिले, कानून के मुताबिक, एक साथ इतने बकरों का कटान अवैध है, जिस कारण एमसीडी अधिकारियों ने दुकानदार का भारी चालान काट दिया। इसके विरोध में दुकानदार ने आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान को बुला लिया। 

एमसीडी अधिकारियों से बदतमीजी का आरोप

विधायक के आने के बाद स्थिति गर्मागर्मी जैसी हो गई। आरोप है कि विधायक जय भगवान और उनके समर्थक एमसीडी टीम के अधिकारियों से उलझ गए और उन पर अभद्रता व मारपीट करने लगे। इस घटना के बाद, एमसीडी अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। 

विधायक पर 10 धाराओं के तहत मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

शाहबाद डेरी थाने में विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिनमें सरकारी काम में बाधा डालना, मारपीट, धमकी देना और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोप शामिल हैं। पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। 

दो बार थाने पहुंचे विधायक, दबाव बनाने का आरोप

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, विधायक जय भगवान ने एमसीडी टीम की शिकायत दर्ज होने से रोकने के लिए दो बार थाने पहुंचकर दबाव बनाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए अलग- अलग धाराओं जैसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 221/132/352/351(2)/325/3(5)/190/191(2)/121(1) एवं पशु संरक्षण अधिनियम 1960 के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच में जुट गई है। 
 

5379487