Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ गई है। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी के साथ मारपीट की है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने कर्मचारी को पहले तो थप्पड़ मारकर नीचे गिरा दिया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें लात और घूंसों से मारा। पुलिस ने आप विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली जल बोर्ड के जिस सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है, उनकी उम्र 59 साल बताई जा रही है। कर्मचारी ने खुद पुलिस में आकर विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मारपीट के धाराओं के तहत आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।

बताते चलें कि अखिलेश त्रिपाठी मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि आप विधायक पर आरोप लगाने वाला कर्मचारी दिल्ली जल बोर्ड में बेलदार है। वह पंप पर ऑपरेटर का काम करता है। खबर है कि विधायक ने पंप चलाने में कोताही बरतने के आरोप में कर्मचारी के साथ मारपीट की है।

'विधायक के साथियों ने भी मारा'

कर्मचारी ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कल्याण विहार में सीवेज पंपिंग स्टेशन पर काम कर रहे थे, इस दौरान अखिलेश पति त्रिपाठी 20-25 लोगों के साथ उनके पास पहुंचे और पूछा कि सीवेज का पानी निकला या नहीं। इस पर मैंने कहा कि पंप चालू है, सीवेज से पानी निकला या नहीं यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है। इतना कहते ही विधायक ने मुझे थप्पड़ मार दिया, इससे मैं नीचे गिर गया, फिर मुझे थप्पड़ और जूते से मारा गया। विधायक के साथ आए सभी लोगों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। 

अखिलेश पति पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

बता दें कि आप विधायक अखिलेश पति पर इससे पहले भी साल 2022 में मारपीट करने का आरोप लगा था। उनके विधानसभा क्षेत्र मॉडल टाउन के रहने वाले गुड्डू हलवाई और मुकेश बाबू ने विधायक पर आरोप लगाया था कि वे उनके पास समस्या लेकर पहुंचे थे, लेकिन विधायक ने उनके साथ मारपीट की थी

ये भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान: दिल्ली सरकार को पटरी से उतारने की BJP की साजिश, बोले- चिंता न करें, मैं अब गया हूं