Logo
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लंदन में रह रहे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गिरोह के 7 शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये शूटर विरोधी गैंग पर हमला करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और लाखों रुपये नकद बरामद किए हैं।

Delhi Police Gang war plot Foiled: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लंदन में रह रहे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके 7 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इन शूटरों के पास से भारी मात्रा में हथियार और नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि दिल्ली-एनसीआर में ये सभी शूटर विरोधी गैंग पर हमला करने की साजिश में थे।

कपिल सांगवान कौन है?

कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है, जिसके खिलाफ कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल लंदन में रह रहा है और सांगवान दिल्ली और एनसीआर में अपने गैंग को ऑपरेट करता है। वह सिग्नल ऐप के जरिए अपने शूटरों को निर्देश दे रहा था। कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान के साथ कपिल सांगवान के संबंधों की बात सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने बालियान को गिरफ्तार किया था।

क्या है गैंगस्टर कपिल सांगवान का पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मुखबिरों से सूचना मिली थी कि कपिल सांगवान ने अपने शूटरों को दिल्ली में विरोधी गैंग पर हमला करने का आदेश दिया है। अगर ऐसा होता तो दिल्ली में बड़ी गैंगवार हो सकती थी। कुछ दिन पहले, कपिल सांगवान का नाम आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बालियन के साथ साठगांठ में सामने आया था। विधायक बालियन को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया और उन पर मकोका (MCOCA) के तहत मामला दर्ज किया। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की और 7 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। 

गैंगस्टर सांगवान के पास से क्या बरामद हुआ?

पुलिस ने मुखबिरों से मिली सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी की। गिरफ्तार शूटरों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नकद बरामद किया गया है। पुलिस ने शूटरों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। जांच से पता चला है कि शूटर सिग्नल ऐप के जरिए कपिल सांगवान के संपर्क में थे।

क्या है आगे की कार्रवाई?

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कहा कि हमने इन शूटरों के मोबाइल फोन की जांच की, जिससे पता चला कि ये सिग्नल ऐप के जरिए कपिल सांगवान के संपर्क में थे। अगर इनकी योजना सफल होती, तो दिल्ली में खूनखराबा हो सकता था। समय रहते कार्रवाई कर गैंगवार को टाल दिया गया। दिल्ली पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:  AAP ने पूछा बीजेपी का दूल्हा कौन तो भाजपा ने भी कह दिया आप 'दा' जाएगी और BJP आएगी

पुलिस का मानना है कि कपिल सांगवान एक अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट चला रहा है और वह भारत में कई अपराधों में शामिल है। पुलिस कपिल सांगवान को भारत लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मदद मांग सकती है। इस कार्रवाई से दिल्ली में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और कानून व्यवस्था मजबूत होगी। यह भी उम्मीद है कि इस कार्रवाई से अन्य राज्यों में भी अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार का आरोप, केजरीवाल सरकार पर कांग्रेस और बीजेपी का हमला 

5379487