Delhi Police Security: विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दिल्ली पुलिस ने कसी कमर, हर छोटे-बड़े इलाकों में रखी जाएगी नजर

Delhi Police Security Measures for Delhi election
X
दिल्ली चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा से जुड़े सारे इंतजाम कर लिए हैं। मीडिया से मुखातिब होते हुए डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि 7 जनवरी 2025 से लागू आदर्श आचार संहिता (MCC) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Delhi Police Security Measures: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। डीसीपी रवि कुमार सिंह के मुताबिक, 7 जनवरी 2025 से लागू आदर्श आचार संहिता (MCC) के तहत व्यापक सुरक्षा रणनीति तैयार की गई है।

सीमाओं पर सख्त और हथियार जमा कराने की कार्रवाई

बॉर्डर पुलिस स्टेशनों पर 18 बॉर्डर पैकेट्स तैनात किए गए हैं, ताकि सीमा पार की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। जिले में तीन अलग से कंपनियां भी सुरक्षा के लिए लगाई गई हैं। लाइसेंस धारकों से 765 हथियार स्वेच्छा से जमा कराए गए हैं। इसके अलावा, स्क्रीनिंग समिति के निर्देशों के तहत 20 हथियार लाइसेंस जमा किए गए हैं।

एनबीडब्ल्यू और आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, अब तक 196 गैर-जमानती वारंट (NBW) का निपटारा किया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत 32 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 4668 क्वार्टर देसी शराब और 14 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई हैं। वहीं, एनडीपीएस अधिनियम के तहत 22.796 किलोग्राम गांजा और 768.8 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। इसकी कुल कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

संदिग्ध गतिविधियों पर रखी जा रही नजर

रात में निरीक्षण और सत्यापन अभियान के तहत 407 ओयो होटल और 1855 किरायेदारों का सत्यापन किया गया। अब तक 28 गिरफ्तारी और 770 अजनबी रोल्स जारी किए गए हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साउथ ईस्ट जिले के अधिकारियों की आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए के साथ बैठकें भी आयोजित की गई हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी, तीमारपुर और रोहतास नगर से इन उम्मीदवारों पर किया भरोसा

वोटिंग और काउंटिंग की तारीखें

दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को काउंटिंग होगी। चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डीसीपी रवि कुमार सिंह के मुताबिक, चुनाव के दिन संवेदनशील इलाकों में अलग से पुलिस बल तैनात रहेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों।

ये भी पढ़ें: AAP के बाद कांग्रेस ने किए चुनावी वादे, फ्री बिजली और राशन का ऐलान, 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story