Logo
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 16000 संदिग्धों की लिस्ट बनाई है। इनमें से 750 बांग्लादेशियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अब तक 75 लोगों को बांग्लादेश वापस भेजा जा चुका है।

Delhi Crime: उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली में चल रहे अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ने के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक महीने के अंदर 15 जिलों की पुलिस ने 16 हजार संदिग्ध बांग्लादेशियों की लिस्ट बना ली है।  दिल्ली के सभी 15 जिलों में अवैध तरीके से रहने वाले 16 हजार बांग्लादेशियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल एलजी वीके सक्सेना  के निर्देश पर बांग्लादेशियों की घर वापसी की तैयारियां तेज हो गई हैं।

16 हजार संदिग्धों की लिस्ट तैयार

बता दें कि दिल्ली के सभी 15 जिलों की पुलिस ने लगभग 16 हजार लोगों की लिस्ट तैयार की है। पुलिस को 750 लोगों पर पूरा शक है कि वे बांग्लादेशी हैं और उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इनके पास से बंगाल, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के आधार कार्ड मिले हैं। वहीं अन्य संदिग्धों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। ये बांग्लादेशी सालों से दिल्ली की झुग्गियों को अपना ठिकाना बनाकर बैठे थे। अब उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने के लिए दिल्ली पुलिस संबंधित विभागों का सहयोग ले रही है। 

ये भी पढ़ें: पीड़ित सिख परिवारों के लिए सरकारी नौकरियों में राहत, उम्र और शिक्षा में मिलेगी छूट

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से मांगी गई जानकारी

750 संदिग्धों को लेकर दिल्ली पुलिस सचेत है। इन लोगों के आधार कार्ड की पहचान के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से जानकारी मांगी गई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से यह बताने के लिए कहा गया है कि इन लोगों ने आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या दस्तावेज जमा कराए थे। दिल्ली पुलिस के अुसार एक महीने में 75 बांग्लादेशियों को वापस भेजा जा चुका है। 750 संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और 16000 लोगों की लिस्ट तेयैर की गई है, जिनके दस्तावेजों को लेकर शक जताया जा रहा है। अब इनके दस्तावेजों की भी जांच कराई जाएगी और फिर उन्हें वापस बांग्लादेश डिपोर्ट कराया जाएगा। 

दो गिरोह का भंडाफोड़

हाल ही में दक्षिण जिला पुलिस ने दो ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो बाग्लादेशियों के आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि दस्तावेज बनवाया करते थे। इनका कनेक्शन बांग्लादेशी एजेंटों से था, जो बाग्लादेशी नागरिकों को सीमा पार कराने और ट्रांसपोर्टेशन के लिए नकली दस्तावेजों का इंतजाम कराया करते थे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर कसी लगाम, दो मामलों में 6650 क्वार्टर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

5379487