Delhi Crime News: गुजरात से बरामद हुई दिल्ली से लापता लड़की, ऑपरेशन मिलाप के तहत परिजनों तक पहुंची नाबालिग

delhi police operation milap find dehi minor girl from gujarat
X
दिल्ली पुलिस।
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से गायब हुई 16 साल की नाबालिग को सकुशल बरामद किया। ऑपरेशन मिलाप के तहत उसे उसके परिजनों से मिलवाया। हालांकि किसी तरह की आपराधिक साजिश सामने नहीं आई है। 

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की तरफ ऑपरेशन मिलाप चलाया जाता है। इसके तहत बिछड़े या खो गए लोगों की तलाश कर उन्हें उनके परिजनों से मिलवाया जाता है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली के सागरपुर से लापता हुई नाबालिग लड़की को गुजरात के गांधी धाम से बरामद किया है। ऑपरेशन मिलाप के तहत 16 वर्षीय नाबालिग को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए ADCP साउथ वेस्ट अंकिता यादव ने बताया 'दिल्ली के सागरपुर इलाके में रहने वाली महिला ने 6 फरवरी को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में कहा गया कि उसकी 16 साल की बेटी लापता हो गई है। इसके कारण घरवाले काफी परेशान हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और एसआई कंवर सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी गई।'

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद

सबसे पहले लड़की के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिससे पता चला कि लड़की एक टैक्सी में बैठकर कहीं गई है। टैक्सी का पता कर ड्राइवर से पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि ड्राइवर ने लड़की को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़ा। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि लड़की प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में बैठी। इसके बाद सोशल मीडिया प्रोफाइल और मोबाइल लोकेशन से पता चला कि वो प्रयागराज में है।

ये भी पढ़ें: भगदड़ में पत्नी गुम, अस्पतालों में पति खोजते रहे, 'तारा कहां है?' जांच जारी

प्रयागराज से गुजरात पहुंची नाबालिग

इसके बाद पुलिस टीम प्रयागराज पहुंची और लड़की जिस होटल में रुकी थी, वहां का पता लगाया। यहां पहुंचने पर होटल मालिक ने बताया कि वो कुछ दिन पहले ही गुजरात के गांधीधाम के लिए निकल गई है। इसके बाद पुलिस गांधीधाम के लिए निकली। वहीं तकनीकी निगरानी से लड़की की अंतिम लोकेशन गांधीधाम की मिली। इसके बाद 13 फरवरी को दिल्ली पुलिस की टीम ने गुजरात रेलवे पुलिस की मदद से लड़की को बरामद कर लिया।

सामने नहीं आई आपराधिक साजिश

पुलिस ने लड़की से पूछताछ की और उसका मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें किसी तरह की आपराधिक साजिश की बात सामने नहीं आई। लड़की का बयान कोर्ट में दर्ज कराने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया। नाबालिग के माता पिता ने दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें: विपक्ष के घेरे में सरकार: भगदड़ हादसे को कांग्रेस ने बताया 'नरसंहार', तो आम आदमी पार्टी ने भी उठाया सवाल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story