Delhi Police Action: दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बुराड़ी में मौजूद एक गोदाम पर छापेमारी करके दो गायें और एक बछड़े को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बुराड़ी पुलिस स्टेशन में गौ तस्करी की आशंका को लेकर पीसीआर कॉल आई थी। पुलिस अधिकारियों ने कॉल पर तुरंत एक्शन लिया और घटनास्थल पहुंचे। पुलिस टीम ने गांव इब्राहिमपुर बुराड़ी स्थित एक दुकान जैसे गोदाम पर छापा मारकर जांच शुरू की।
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर खुलवाया। इस दौरान एक कमरा बंद पाया गया। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो उसमें से दो गायें और एक बछड़ा बरामद किया गया। मवेशियों को तुरंत चिकित्सा जांच के लिए पशु अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक वाहन भी जब्त किया। साथ ही, इसके ड्राइवर साजिद पुत्र रफीक को गोदाम के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मौके पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया और घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कराई गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कई सबूत जमा किए। इन्हें एसएसएल को भेजा जा रहा है। बुराड़ी थाने में धारा 5 डीएसीपी अधिनियम और 11 डी पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, पुलिस ने मवेशियों को ढोने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है। परिसर के मालिक समेत अन्य लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जांच टीम को पता चला है कि यह परिसर 6 से 7 दिन पहले ही किराए पर लिया था।
दुकान में घुसकर शख्न का मारा चाकू
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में युवक की दुकान में घुस कर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। घायल कुणाल को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। कुणाल अपने परिवार के साथ दूसरे पुश्ते पर रहता है।