Delhi School Bomb Threat: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले बच्चे तक पहुंची पुलिस, इस वजह से किया था ईमेल

Delhi School Bomb Threat
X
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी।
Delhi School Bomb Threat: इन दिनों दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की लगातार धमकी मिल रही हैं। स्कूल को बम से उड़ाने के एक पुराने मामले में दिल्ली पुलिस एक छात्र तक पहुंची। उसने अपनी शरारत कुबूल की।

Delhi School Bomb Threat: इन दिनों दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं। एक हफ्ते के अंदर तीन ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं। इन मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है और पुलिस ने मामलों की जांच में जुटी हुई है। इसी बीच धमकी भरे ईमेल के एक पुराने मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक छात्र को पकड़ा है। पुलिस ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को ट्रेस कर लिया और उससे पूछताछ की।

छात्र ने स्कूल को बम से उड़ाने की दी धमकी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र को ट्रेस किया। पुलिस का कहना है कि इस बच्चे ने अपने ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी और ऐसा करने के लिए उसने स्कूल में ईमेल भेजा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम आईपी एड्रेस ट्रेस करते हुए बच्चे के घर पहुंची। पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि उसने शरारत की थी। इसके बाद पुलिस टीम ने बच्चे की काउंसलिंग कर, उसे छोड़ दिया। साथ ही उसके माता-पिता को हिदायत दी कि वो बच्चे पर नजर रखें।

ये भी पढ़ें: DPS समेत कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक हफ्ते में तीसरा मामला आया सामने

हाल की घटनाओं में नहीं है छात्र का हाथ

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन दिनों स्कूलों को बम से उड़ाने के लिए जो ईमेल आ रही हैं, उनमें इस बच्चे का कोई हाथ नहीं है। उन धमकियों के पीछे किसी और की साजिश है। दिल्ली पुलिस उन मामलों की लगातार जांच कर रही है।

एक हफ्ते में कई मामले

बता दें कि बीते 9 दिसंबर को दिल्ली के लगभग 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद 13 दिसंबर को दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस स्कूल समेत कैंब्रिज स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कई अन्य स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। आज एक बार फिर 14 दिसंबर को आरके पुरम इलाके के डीपीएस समेत कई अन्य स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मे पकड़े गए बांग्लादेशी ने किया बड़ा खुलासा, 25 हजार रुपये लेकर भारत मे एंट्री दिला रहे एजेंट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story