Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक परिवार का बेटा दो साल बाद गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। जिसके बाद परिवार के सभी लोग खुश हैं और पुलिस वालों का धन्यवाद देते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह रही है 10 साल का मासूम अपने जन्मदिन पर अपने घर वापस लौट आया है।

दरअसल, यह पूरा मामला दिल्ली के एनआईए थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले एक परिवार ने 17 फरवरी 2023 की रात शिकायत दी थी कि 15 फरवरी को उनका आठ साल का  बच्चा घर से अचानक लापता हो गया है और आसपास के इलाकों में खोजने के बाद भी नहीं मिला है। बच्चा मानसिक रूप से अस्थिर था। इस वजह से पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया और आसपास के पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर उसकी तस्वीर जारी कर दी गई। इसके बाद बस टर्मिनलों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और आश्रय गृहों में तलाशी अभियान भी चलाया गया। लेकिन, पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि, पुलिस ने हार नहीं मानी औरबच्चे की खोजबीन जारी रखी।

ये भी पढ़ें-Delhi Assembly Election 2025: AAP के साथ बड़ा खेल करने की तैयारी में बीजेपी, महिलाओं के लिए कर सकती है ये बड़ा ऐलान

इस मामले में डीसीपी निधिन वलसन ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की पूरी टीम ने सफलतापूर्वक 3 दिसंबर को बच्चे को बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बच्चा गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित घरोंदा स्पेशलाइज्ड अडॉप्शन एजेंसी में है। इसके बाद उसकी पहचान के लिए उसके माता-पिता को मौके पर ले जाया गया। मां-बाप ने अपने बच्चे को पहचान लिया। फिर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने ये भी बताया कि परिवार के लिए यह भावनात्मक क्षण रहा। क्योंकि 3 दिसंबर को बच्चे का जन्मदिन होता है। ऐसे में उसे अपने जन्मदिन के मौके पर फिर से अपना परिवार मिल गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से केबल चोरी: आज देरी से चल रही Delhi Metro, रात के समय चोरों ने दिया वारदात को अंजाम