दिल्ली में 109 पुलिसकर्मियों के तबादले: 28 इंस्पेक्टर व 42 एसआई का ट्रांसफर, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी शामिल

Major reshuffle in Delhi Police
X
दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल।
Delhi Police Transfer: दिल्ली पुलिस के 28 इंस्पेक्टर और 42 सब इंस्पेक्टर समेत 109 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। इस लिस्ट में शामिल कई नामों ने महकमे को चौंका दिया है। बहुत से लोगों ने इसे अपर लेवल के खींचतान की वजह बताया। 

Delhi Police Transfers: दिल्ली में 109 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। इनमें 28 इंस्पेक्टर और 42 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। गुरुवार को ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए गए। एक साथ दिल्ली पुलिस में 109 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर नॉर्मल एक्सरसाइज है लेकिन फिर भी इस लिस्ट ने सबको चौंका दिया। इस लिस्ट ने महकमे में सबको चौंका दिया क्योंकि इस लिस्ट में स्पेशल सेल के तेज तर्रार इंस्पेक्टरों के नाम भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेशल सेल में 20 निवर्तमान इंस्पेक्टरों के बदले में मात्र 4 इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय में तैनात लोगों की प्रतिक्रिया

जानकारी के अनुसार, कई इंस्पेक्टरों ने सेल में शामिल होने में अनिच्छा व्यक्त की। वहीं ट्रांसफर लिस्ट पर स्पेशल सेल और पुलिस मुख्यालय में तैनात लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस लिस्ट को लेकर उन्होंने आरोप लगाया है कि 'सफाई' के नाम पर चुनिंदा अधिकारियों को निशाना बनाया गया है। स्पेशल सेल में चुन-चुन कर इस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। स्पेशल सेल के पुलिसकर्मी अपर लेवल की खींचतान का शिकार हुए हैं।

सीनियर अधिकारियों ने बताया रुटीन प्रैक्टिस

वहीं इस ट्रांसफर के मुद्दे पर सीनियर अधिकारियों का कहना है कि यह एक रूटीन प्रैक्टिस है। इस कदम से नए लोगों को मौका देने की कोशिश की जा रही है। स्पेशल सेल में पुराने और एक ही ढर्रे पर काम कर चुके कई पुलिसकर्मियों को हटाया गया क्योंकि सेल में नए रंगरूप से काम करने वालों को भी मौका मिल सके।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: छावला नहर में पत्थर से बंधा मिला महिला का शव, आरोपी अरेस्ट

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर शिव कुमार का नाम भी शामिल

बता दें कि स्पेशल सेल के 11 इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर शिव कुमार का नाम भी शामिल है। वो 19 साल 6 महीने से दिल्ली पुलिस में हैं। मौजूदा समय में वे पूरी दिल्ली पुलिस के अंदर सबसे ज्यादा एनकाउंटर करने वाले और सबसे ज्यादा अवैध हथियार पकड़ने वाले इंस्पेक्टर के रूप में जाने जाते हैं। कुछ समय के लिए उन्हें तिलक नगर का एसएचओ बनाया गया। इसके बाद वे पिछले 8 साल से स्पेशल सेल में थे। इंस्पेक्टर शिव कुमार और उनकी टीम को स्पेशल सेल में सबसे ज्यादा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिले।

इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक का भी हुआ तबादला

इसके अलावा स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वे सबसे ज्यादा ड्रग पकड़ने वालों में से एक हैं। स्पेशल सेल के इंस्पेक्टरों का ही नहीं बल्कि 19 सब इंस्पेक्टरों का भी तबादला किया गया है। इन लोगों को ट्रांसफर कर दूसरे जिलों और यूनिटों में भेजा गया है। इसके अलावा स्पेशल सेल के ASI, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल का भी बड़ी संख्या में तबादला किया गया है।

IFSO में तबादले

स्पेशल सेल की साइबर विंग IFSO के 6 इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर और कुछ ट्रैफिक इंस्पेक्टरों का भी तबादला किया गया है। बड़ी बात ये है कि अलग-अलग यूनिट के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबलों आदि को स्पेशल सेल में भेजा गया है। इन लोगों को स्पेशल सेल की वर्किंग स्टाइल के बारे में कुछ नहीं पाई।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का SI गिरफ्तार: 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप, CBI ले जाएगी मुंबई

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story