Nadir Shah Murder Case: देशभर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क लगातार पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। जेल में रहते हुए भी लॉरेंस बिश्नोई अपने गैंग के जरिए संगठित अपराधों को अंजाम दे रहा है। ताजा मामले में दिल्ली के जिम मालिक नादिर शाह की हत्या ने एक बार फिर लॉरेंस गैंग के बढ़ते आतंक और उसकी कार्यशैली को उजागर कर दिया है। असल में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने साबरमती जेल से वीडियो कॉल कर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में इस साजिश का खुलासा किया है।  

वीडियो कॉल पर दी हत्या की सुपारी

सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने साबरमती जेल से हाशिम बाबा को वीडियो कॉल किया था। हाशिम बाबा ने पूछताछ में बताया कि लॉरेंस ने वीडियो कॉल के दौरान उसे दो मोबाइल फोन दिखाए और नादिर शाह की हत्या का आदेश दिया। लॉरेंस ने कहा कि शूटरों का इंतजाम करो। इसके बाद लॉरेंस के करीबी और अमेरिका में बैठे रणदीप मलिक ने हत्या के लिए हथियारों की सप्लाई की थी।  

हत्या के पीछे मिला गैंगवार का एंगल

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में यह बात सामने आई है कि हत्या का मुख्य कारण गैंगवार और आपसी दुश्मनी थी। पुलिस ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई का यह षड्यंत्र उसके गैंग के जरिए अंजाम दिया गया। 13 सितंबर को दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या कर दी गई थी। नादिर शाह अपनी जिम के बाहर खड़े थे, तभी बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने गैंगस्टर हाशिम बाबा को गिरफ्तार किया था।  

हत्याकांड में मेन शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य शूटर योगेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी से पहले योगेश के पैर में गोली लगी थी। पूछताछ में योगेश ने हत्या की साजिश की पूरी जानकारी दी। हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की टीम ने साबरमती जेल जाकर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ भी की। पुलिस का कहना है कि लॉरेंस का गैंग जेल में बैठकर भी सक्रिय है और कई वारदातों को अंजाम दे रहा है।  

ये भी पढ़ें: पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख पति ने पहले नाखून उखाड़े, बंधक बनाकर पीटा, फिर की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

चार्जशीट में इन 14 आरोपियों के नाम

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा, रणदीप मलिक समेत कुल 14 आरोपियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में बताया गया है कि हत्या की साजिश जेलों के अंदर से रची गई थी और हथियार विदेश से मंगवाए गए थे। यह खुलासा इस बात को दर्शाता है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है और जेल में रहकर भी वह अपने आपराधिक षड्यंत्रों को अंजाम दे रहा है।