Delhi Drugs News: दिल्ली में बढ़ते नशे के धंधे पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना के आदेश पर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। रविवार को इस अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने दो बड़ी कार्रवाई की। जिस दौरान बाहरी दिल्ली पुलिस ने 73.68 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जांच के दौरान एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने एक महिला ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
पहली कार्रवाई में 52 किलो गांजा बरामद
रविवार को की गई पहली कार्रवाई के तहत पुलिस ने पश्चिम विहार वेस्ट के इलाके से 52 किलोग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस की स्पेशल टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि पश्चिम विहार वेस्ट के इलाके में एक गोदाम में 52 किलोग्राम गांजा छुपाकर रखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने गोदाम में छापा मारकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां पर एक कन्साइनमेंट में छुपाए गए संदिग्ध ड्रग्स को बरामद किया गया।
सुल्तानपुरी से महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार
आपको बता दें कि पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुरी से एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और साथ ही 21 किलोग्राम से ज्यादा गांजा भी जब्त किया है। रविवार को हुई कार्रवाई में पुलिस ने कुल 73 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है, और इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार जांच कर रही है।
दिल्ली को नशा मुक्त करने के बनाई गई टीम
डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि नशा मुक्त अभियान की लेकर एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड को निर्देशित किया गया था और उन्हें नशे के कारोबारियों के और ड्रग्स को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आपको बता दें कि नशा मुक्त अभियान की जिम्मेदारी एसीपी नरेंद्र खत्री को दी गई थी, जिन्होंने एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की एक टीम बनाई, जो नशे से संबंधित अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर कार्रवाई कार्रवाई में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: सीबीआई अफसर बनकर दिल्ली की महिला से 58,500 की ठगी, साइबर फ्रॉड गिरफ्तार