दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले AAP के रिठाला से विधायक मोहिंदर गोयल की मुश्किलें बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस ने आप विधायक और उनके दफ्तर के कर्मचारियों को नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि यह नोटिस उन्हें फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले में जारी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आप विधायक मोहिंदर गोयल को पुलिस ने आज शाम 5.30 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, वह पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के पास नहीं गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को विधायक के पास से कथित तौर पर कुछ फेक दस्तावेज मिले थे। जिसके कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस ने उनके आवास पर पहुंचकर यह नोटिस रिसीव कराया था। दरअसल, हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एलजी वीके सक्सेना के निर्देश के बाद अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए सत्यापन अभियान शुरू किया है, जो अगले दो महीने तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: बीजेपी ने AAP पर लगाया आरोप, शराब घोटाले से दिल्ली को हुआ 2,026 करोड़ का नुकसान, CAG रिपोर्ट का दिया हवाला

पुलिस ने चार आरोपियों को किया था अरेस्ट

इसी बीच पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में 30 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया था और एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जो अवैध अप्रवासियों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड और अन्य सरकारी पहचान पत्र बनवाते थे। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में विधायक से पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें- HMPV का प्रकोप: गुजरात में 9 महीने का बच्चा संक्रमित, राज्य में कुल मामले हुए चार