कुछ ही घंटों में सुलझा मर्डर केस: कल्याणपुरी में बदमाशों ने बोतल से बाइक सवार पर किया हमला, फिर कांच से काटा गला

Delhi Crime News: दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने बोतल से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी पहचान भी कर ली गई है।;

Update: 2025-03-15 08:24 GMT
Delhi Police
दिल्ली पुलिस।
  • whatsapp icon

Delhi Crime News: दिल्ली के कल्याणपुरी क्षेत्र के रोडरेज इलाके में होली के दिन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। बाइक सवार बदमाशों ने रोडरेज में एक युवक पर बोतल से हमला करने के बाद गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए दोनों बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया। 

PCR कॉल के जरिए मिली थी हत्या की जानकारी

ईस्ट दिल्ली के DCP अभिषेक धानिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 14 मार्च को कल्याणपुरी थाने में एक PCR कॉल मिली। इस कॉल में बताया गया कि दो लड़के पल्सर बाइक पर आए और उन्होंने आशीष नाम के युवक पर बोतल से हमला कर दिया। इसके बाद टूटे हुए कांच से उसका गला काट दिया। इसके बाद आरोपी गाजियाबाद के राजनगर की तरफ भाग गए। आशीष को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

क्या है पूरा मामला?

हत्या के प्रत्यक्षदर्शी और पुलिस को फोन कर सूचना देने वाले विकास ने बताया कि मृतक आशीष उसका दोस्त था और वो दोनों साथ में होली खेलने के लिए खोड़ा जा रहे थे। जब वे NH-24 पार कर रहे थे, उसी बीच मंडावली की तरफ से एक बाइक आई, जिस पर दो लोग सवार थे। लड़कों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वे गिर पड़े। इसके कारण दोनों में बहस होने लगी। इसके बाद बाइक चला रहे युवक ने अपनी जेब से दारू की बोतल निकाली और आशीष के सिर पर फोड़ दी। इसके बाद उसने बोतल के टूटे हुए टुकड़े से आशीष की गर्दन पर वार किया और फिर दोनों बाइक सवार वहां से भाग गए। 

चंद घंटों में सुलझा मर्डर का केस

पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत चार टीमें बनाईं और CCTV और ANPR कैमरों की फुटेज निकालना शुरू कर दिया। इसके बाद हत्या के लिए इस्तेमाल की गई बाइक की जानकारी निकाली गई। हत्या के चंद घंटों के बाद ही पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय पंकज कुमार और 27 वर्षीय जीतू के रूप में हुई है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Police: नाकाम हुई दिल्ली गैंगवार की साजिश, पुलिस ने खूनी खेल से पहले शूटर को किया गिरफ्तार

Similar News