Delhi Crime News: ड्रग्स तस्करी के खिलाफ दिल्ली पुलिस का जोरदार अभियान, एलजी वीके सक्सेना ने नकद इनाम का किया एलान

LG orders to Delhi sealed Secretariat
X
एलजी वीके सक्सेना।
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने राजधानी में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया है, जो एक महीने तक चलेगा। एलजी वीके सक्सेना की तरफ से ड्रग्स तस्करी की खबर देने वालों को नकद इनाम देने के निर्देश दिए गए हैं।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से राजधानी में नशे के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। नए साल के जश्न के दौरान नशे की काफी खबरें सामने आती हैं, इसको लेकर ये अभियान चलाया गया है, जो एक महीने तक चलेगा। इसके तहत दिल्ली पुलिस ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से काम कर रही है और दिल्ली में ड्रग्स तस्करी जड़ से खत्म करना इस अभियान का उद्देश्य है।

इन जगहों पर होगी छापेमारी

इस अभियान के तहत टार्गेटेड ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाकर ड्रग्स तस्करी पर अंकुश लगाने की कोशिश की जाएगी। इस अभियान के दौरान करीब 200 छात्रावास, 50 से ज्यादा कॉलेज, पान की दुकानों, स्कूलों, फार्मेसी की दुकानों, बार, पब और रेस्टोरेंट के साथ होम शेल्टर आदि की जांच की जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की नजर सभी रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी रहेगी।

ये भी पढ़ें- Jind Encounter: व्यापारी से दो करोड़ की फिरौती लेने आए थे बदमाश, पुलिस ने घेरा तो कार छोड़कर हुए फरार

बता दें कि दिल्ली पुलिस एक महीने तक चलने वाले अभियान के तहत ऑटो रिक्शा स्टैंड, टैक्सी चालक, कूरियर पार्सल सेवा और ई-कॉमर्स कंपनियों से जुड़े डिलीवरी करने वालों की आकस्मिक जांच भी करेगी। इसके लिए दिल्ली पुलिस स्कूल प्रिंसिपल, कॉलेज प्रशासन, हॉस्टल वॉर्डन आदि की मदद लेगी और इनके साथ तालमेल बिठाएगी।

एलजी वीके सक्सेना ने दिए नकद इनाम के निर्देश

इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि एलजी वीके सक्सेना ने निर्देश दिए हैं कि ड्रग तस्करी से जुड़ी जानकारी देने वालों को आकर्षक नकद ईनाम दिए जाएं। जो लोग नशे से जुड़ी जानकारी देंगे, उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे। एलजी वीके सक्सेना ने कहा है कि जन जागरुकता बढ़ाने के लिए मीडिया, सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफार्मों के साथ ही डीटीसी बसों या अन्य सार्वजनिक वाहनों का लाभ उठाने पर जोर दिया।

इसके लिए दिल्ली पुलिस मशहूर हस्तियों, प्रभावशाली लोगों, सामुदायिक नेताओं और गैर सरकारी संगठनों को साथ लेकर काम करेगी और नशे के खिलाफ और नशा तस्करी के खिलाफ मुहिम छेड़ेगी।

ये भी पढ़ें: संभल जामा मस्जिद मामला- SC ने कहा- सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी; ट्रायल कोर्ट को 8 जनवरी तक एक्शन नहीं लेने का निर्देश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story