Delhi Police X Account Hack: हैकर्स से दिल्ली पुलिस भी सेफ नहीं है। मंगलवार को हैकर्स ने दिल्ली पुलिस का एक्स अकाउंट हैक कर लिया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट को रिकवर कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

दरअसल, दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट को हैक करने के बाद इसका नाम और बायो बदल दिया गया। 'दिल्ली पुलिस' की जगह हैकर्स ने 'MagIc Edem' कर दिया और दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट का कवर फोटो और प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दिया था। लेकिन, जैसे ही इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को हुई तो आनन-फानन में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया और मामले की जांच शुरू गई। हालांकि, पुलिस ने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि ये अकाउंट किसने हैक किया था।

ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने के भाव में बंपर तेजी, चांदी एक दिन में 4500 रुपए उछली; जानें आज का ताजा रेट

खबरों की मानें, तो दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट को अपने एक्स अकाउंट को रिकवर करने में करीब 12 मिनट का समय लगा। अब दिल्ली पुलिस की साइबर टीम एक्स अकाउंट को हैक करने वाले हैकर की तलाश कर रही है और उस IP एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिससे दिल्ली पुलिस का अकाउंट हैक हुआ था। वहीं दिल्ली पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि हैकरों की पहचान होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- संसद सत्र: विपक्ष ने राज्यसभा चेयरमैन के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव; दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही स्थगित