Delhi Politics: पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में जुटा है। 15 अगस्त को देशभर में बड़े ही धूमधाम से आजादी का 78वां साल मनाया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली में इन दिनों एक मुद्दा बना हुआ है कि आखिर दिल्ली सरकार का कौन सा मंत्री 15 अगस्त पर झंडा फहराएगा। बता दें कि आम तौर पर यह काम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किया करते थे। हर साल केजरीवाल ही 15 अगस्त और 26 जनवरी पर झंडा फहराते थे, लेकिन इस बार केजरीवाल जेल में है। ऐसे में सीएम ने बीते दिनों दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को एक पत्र लिखा और कहा कि मेरी जगह आप नेता आतिशी झंडा फहराएगी। लेकिन अब मनीष सिसोदिया भी जेल से बाहर आ चुके हैं।
केजरीवाल ने आतिशी को सौंपा था यह शुभ काम
आप के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। ऐसे में केजरीवाल के बाद AAP का अगर सबसे बड़ा चेहरा कोई है, तो वह मनीष सिसोदिया है। जब केजरीवाल ने एलजी को पत्र लिखकर आतिशी को झंडा फहराने के लिए कहा था, तब तक सिसोदिया जेल में ही थे, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है और वह बाहर आ चुके हैं, अब लोगों के मन में एक प्रश्न उठ रहे हैं कि क्या अभी भी आतिशी ही 15 अगस्त के दिन झंडा फहराएगी, या फिर अब यह शुभ काम सिसोदिया से करवाया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने आज इस पर भी जवाब दे दिया है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन मंत्री आतिशी जी फहराएंगी तिरंगा 🙏🇮🇳
— AAP (@AamAadmiParty) August 12, 2024
CM @ArvindKejriwal जी से जेल में मुलाकात के बाद मंत्री @AapKaGopalRai जी ने GAD विभाग को जारी किया आदेश।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्णय के अनुसार, 15 अगस्त को उनकी अनुपस्थिति में कैबिनट मंत्री @AtishiAAP जी… pic.twitter.com/S6H6gpCv0W
अब कौन फहराएगा झंडा
आज आप नेता गोपाल राय केजरीवाल से मिलने के लिए जेल गए थे, इस दौरान केजरीवाल ने साफ निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार की ओर से आतिशी ही स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराएगी। इस तरह केजरीवाल ने तमाम प्रश्नों को विराम दे दिया है। आप की ओर से बकायदा एक लिखित आदेश जारी किया गया है कि 15 अगस्त को आतिशी ही झंडा फहराएगी। यह शायद इसलिए भी क्योंकि केजरीवाल पहले ही वचन दे चुके थे, अगर केजरीवाल ने पहले इसका ऐलान नहीं किया होता, तो शायद यह मौका मनीष सिसोदिया को दिया जाता।