Delhi Politics: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है। यादव ने आरोप लगाया कि आप पार्टी की केजरीवाल सरकार के तीन सी (C) हैं, पहला करप्शन, दूसरा कमीशन और तीसरा चीटिंग। केजरीवाल ने दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त करके रख दिया। आप पार्टी का करीब 11 साल का शासन भ्रष्टाचार और झूठे वादों में बीता, यहां तक की लोकायुक्त नियुक्ति का क्या हुआ इन को खुद पता नहीं है।

'10 साल से कहां थे आपके विधायक'

देवेंद्र यादव ने सवाल पूछा कि जेल से जमानत पर बाहर आए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक सितंबर से आपका विधायक आपके द्वार अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने सवाल पूछा कि पहले सिसोदिया बताएं कि 10 साल से कहां थे आपके विधायक, कहां थी आपकी सरकार। आप के भ्रष्टाचार और कुशासन मॉडल बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन, पेंशन, शराब घोटाले जैसे अत्यधिक भ्रष्टाचार के मुद्दों पर लिप्त नजर आती है। यादव ने आप से 10 सवाल पूछे हैं। आप पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2015 में 500 स्कूल का वादा किया था, जबकि मात्र 39 स्कूल बिल्डिंग बनाई जबकि 82 प्लॉट कांग्रेस ने उपलब्ध कराने के बावजूद कुछ नहीं हुआ।

'दिल्ली में 1 हजार मोहल्ला क्लिनिक कहां'

कांग्रेस नेता ने कहा कि विजिलेंस की रिपोर्ट में 25 लाख में कमरे बनाए गए और टायलेट तक को कक्षा रूम दिखाया गया है। दिल्ली के अस्पतालों में 38 हजार डॉक्टर, विशेषज्ञों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य स्टाफ की कमी है। आप का 1 हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा था, मात्र 541 खोले। इनमें एसीबी की रिपोर्ट में उजागर हुआ कि 65 हजार फर्जी मरीजों की जांच सिर्फ दो लैब टेस्टों में हुई। वर्ष 2013-14 में डिस्पेंसरी 450 थी, जिनमें एलोपैथिक, मोबाइल हेल्थ क्लीनिक, स्कूल हेल्थ स्कीम शामिल थी, जो वर्ष 2022-23 में घटकर 228 रह गई।

'दिल्ली में 58 प्रतिशत पानी लीकेज'

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार पीपीएसी, फिक्स्ड चार्ज, पेंशन ट्रस्ट चार्ज, एलेक्ट्रिसिटी चार्ज, रेग्युलेटरी के नाम हर तीन में बिजली बिलों में बढ़ोतरी कर रही है। वर्ष 2015-16 से 2020-21 के 5 वर्षों में 11,743 करोड़ सब्सिडि के नाम पर छूट देकर केजरीवाल सरकार ने पीपीएसी, फिक्स्ड चार्ज, पेंशन ट्रस्ट चार्ज, एलेक्ट्रिसिटी चार्ज, रेग्युलेटरी असेट चार्ज के नाम पर 37,227 करोड़ की लूट की है। दिल्ली में 58 प्रतिशत पानी लीकेज, पानी चोरी, टैंकर माफिया और छोटे-छोटे पानी के बोतल प्लांटों को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।

'11 वर्षों में 420 राशन की दुकानें बंद'

अगला सवाल पूछा कि 2019-20 से 2022-23 के तीन वर्षों में लीकेज रिकॉर्ड 16 प्रतिशत बढ़कर 56 प्रतिशत तक पहुंच गया है।। दिल्ली जल बोर्ड वर्ष 2015-16 तक फायदे में था, आज लगभग 75 हजार करोड़ कर्ज में है। यादव ने कहा लगभग 11 लाख राशन कार्ड से जुड़े आवेदन फूड सप्लाइ इंस्पेक्टर, फूड सप्लाइ ऑफिसर, स्तर पर वैध पाए जाने के बाबजूद पेंडिंग क्यों पड़े है। 2013-14 में फूड कार्ड की संख्या 34.55 लाख थी आज मात्र 17.83 लाख रह गई है। साल 2013-14 में राशन दुकानों की संख्या 2396 थी जो मात्र 1976 है, 11 वर्षों में 420 दुकानें बंद क्यों की गई।

'हर विधायक को मिले 10 हजार करोड़'

आप सरकार से अगला सवाल किया कि दिल्ली में लगभग 4.18 लाख वृद्ध पेंशन की संख्या है। वृद्धा पेंशन में वर्ष 2018 से कोई नया नाम नहीं जुड़ा है। दिल्ली में वृद्ध, विधवा, दिव्यांग लोगों की बढ़ते लोगों को पेंशन की जरुरत है, आज बुर्जुग दर-दर ठोकरे खा रहे है। आप सरकार 11 विभागों की रिपोर्ट जिनमें शराब घोटालें की रिपोर्ट भी शामिल है, क्या आतिश रिपोर्ट को पटल पर सार्वजनिक करेंगी। जलभराव, करंट, नालों में डूबने से मरने वाले 37 से अधिक बच्चों सहित लोगों की मौत का जवाब कौन देगा। हर विधायक को मिले 10 हजार करोड़ एमएलए लैड के खर्च का हिसाब कौन देगा, हर सड़क पर गड्डे या गड्डे बन चुकी सड़कों की जवाबदेही किसकी है।

ये भी पढ़ें:- आप के 'राम'चंद्र ने बीजेपी को दिया धोखा: 2 दिन पहले भाजपा में हुए थे शामिल, अब कहा- केजरीवाल के लिए काम करूंगा