Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर से जहरीली हो गई है। जिसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। अगर दिल्ली में तेज हवाएं नहीं चली तो AQI अगले कई दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा, जिससे राजधानी के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है, उन्हें प्रदूषण और घने कोहरे का 'डबल अटैक' झेलना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार सुबह 5 बजे एक्यूआई का ताजा आकांडा जारी किया गया। जिसके चलते दिल्ली का ओवरआल एक्यूआई 416 दर्ज किया गया है। ज्यादातर इलाकों में AQI स्तर 400 के पार बना है। वहीं सबसे गंभीर हालात जहांगीरपुरी और आनंदविहार इलाके की है। इन दोनों इलाकों में एक्यूआई 466 और 465 दर्ज किया गया है। इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर हालात को देखते हुए सोमवार रात से ही GRAP 4 लागू कर दिया गया है।
दिल्ली के किस इलाके में कितना है एक्यूआई
1- जहांगीरपुरी में एक्यूआई 466
2- आनंद विहार में एक्यूआई 465
3- बवाना में एक्यूआई 465
4- रोहिणी में एक्यूआई 462
5- नेहरू नगर में एक्यूआई 461
6- अशोक विहार में एक्यूआई 456
7- पंजाबी बाग में एक्यूआई 452
8- बुराड़ी में एक्यूआई 447
9-DTUमें एक्यूआई 447
9-पटपड़गंज में एक्यूआई 444
10- मथुरा रोड में एक्यूआई 429
11-द्वारका सेक्टर-8 में एक्यूआई 427
12 - डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई 401
13 -मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में एक्यूआई 426
14 -मंदिर मार्ग में एक्यूआई 412
15-आईटीओ में एक्यूआई 434
16- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 412
17- नरेला में एक्यूआई 441
18- नॉर्थ कैंपस में एक्यूआई 431
19-ओखला फेस-2 में एक्यूआई 433
20- सोनिया विहार में एक्यूआई 445
21- मुंडका में एक्यूआई 432
22- पूसा DPCC में एक्यूआई 419
23-पूसा IMD में एक्यूआई 417
24-आरके पुरम में एक्यूआई 427
25-विवेक विहार में एक्यूआई 458
26- वजीरपुर में एक्यूआई 449
27-शादीपुर में एक्यूआई 420
28- अलीपुर में एक्यूआई 449
29-पटपड़गंज में एक्यूआई 444
नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में कितना है AQI
दिल्ली से सटे नोएडा में एक्यूआई 380, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 396, गाजियाबाद में एक्यूआई 376, गुरुग्राम में एक्यूआई 313 और फरीदाबाद में एक्यूआई 260 बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, हरियाणा में आज से अगले तीन दिनों तक चलेगी शीतलहर