Delhi Pollution: दिल्ली में घने कोहरे, कड़ाके की ठंड और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, 7°C गिरा पारा तो AQI भी हुआ 350 के पार

दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक झेलना पड़ रहा है। शुक्रवार को राजधानी का एक्यूआई 350 दर्ज किया गया है, जो वायु प्रदूषण की 'बहुत खराब' श्रेणी है।;

Update: 2025-01-03 05:34 GMT
Delhi Pollution National capital air quality worsens amid chill AQI crossed 350 today
दिल्ली में एक्यूआई पहुंचा 400 के पार।
  • whatsapp icon

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके चलते हवाई और रेल यातायात बाधित है। कई ट्रेन देरी से चल रही है। कई इलाकों में सुबह 10 बजे के बाद भी सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम है और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। जबकि, हवा की गुणवत्ता खराब होकर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है और तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें, तो शुक्रवार सुबह आठ बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 350 दर्ज किया गया है, जो वायु प्रदूषण की बहुत खराब श्रेणी है। जबकि गुरुवार शाम 4 बजे एक्यूआई 318 दर्ज किया गया था। मौसम विभाग का कहना है कि सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली के पालम क्षेत्र में विजिबलिटी जीरो हो गई थी और सफदरजंग में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई।

हालांकि,दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोई मार्ग परिवर्तन या फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि कुछ फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। खबरों की मानें, तो गुरुवार को 300 से अधिक फ्लाइट्स औसतन 18 मिनट की देरी से रवाना हुईं। वहीं उत्तर रेलवे ने कहा कि कोहरे की वजह से कम से कम 24 ट्रेनें एक- दो घंटे की देरी से चल रही हैं।

ये भी पढ़ें-Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली के इन इलाकों में 350 के पार है एक्यूआई
-विवेक विहार में एक्यूआई- 403
-जहांगीरपुरी में एक्यूआई-397
-नेहरू नगर में एक्यूआई-395
-ओखला फेस 2 में एक्यूआई 383
-डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई-376
-अलीपुर में एक्यूआई 372
-बवाना में एक्यूआई-372
-पंजाबी बाग में एक्यूआई- 370
-अशोक विहार में एक्यूआई- 366
-आईटीओ में एक्यूआई 356
-द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 355
-आईजीआई एयरपोर्ट में एक्यूआई- 356
-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई- 344
-मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एक्यूआई -370
-मंदिर मार्ग में एक्यूआई-355
-मुंडका में एक्यूआई- 362
-नरेला में एक्यूआई 351
-बुराड़ी में एक्यूआई-353

दिल्ली में सुबह सात डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी शुक्रवार को दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान (7°C) दर्ज किया गया है। वहीं एक दिन पहले यह 7.6 डिग्री सेल्सियस था। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-Jagjit Singh Dallewal: डल्लेवाल के शरीर में बची सिर्फ हड्डियां, किसानों के लिए जारी किया 10 सेकंड का वीडियो संदेश

Similar News