Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में धमाका, पुलिस को सफेद पाउडर जैसी चीज मिली, NSG की टीम कर रही जांच

delhi parsant vihar blast update
X
दिल्ली के प्रशांत विहार में हुआ धमाका।
दिल्ली के प्रशांत विहार में गुरुवार को धमाका हुआ है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आलाधिकारी मौके पर हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।

दिल्ली के प्रशांत विहार में गुरुवार सुबह बड़ा धमाका हुआ है। यहां बंसी स्वीट्स के पास संदिग्ध धमाका होने की खबर है। इस धमाके से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, अभी धमाके के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। मौके पर फायर बिग्रेड की चार गाडियां, पुलिस टीम और NIA की टीम मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक, यह धमाका 11 बजकर 48 मिनट पर हुआ है। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह धमाका स्कूटर में हुआ है। इस धमाके से एक ऑटो चालक भी घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढें-Bajrang Punia: नाडा की कार्रवाई के खिलाफ अपील करेंगे बजरंग पुनिया, बोले- मैंने डोपिंग टेस्ट के लिए कभी मना नहीं किया

खबरों की मानें, तो जांच टीम को मौके से सफेद पाउडर जैसी चीज मिली है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, अभी जांच की जा रही है, जल्द ही इस घटना से जुड़ी सही जानकारी दी जाएगी।

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था। इस धमाके से स्कूल की दीवार को भी नुकसान पहुंचा था और पूरे इलाके में धुआं फैल गया था। इसके अलावा कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अभी तक पुलिस इस मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

ये भी पढ़ें- Parliament Session: प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ, संसद में गांधी परिवार के तीन सदस्य एक साथ दिखेंगे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story