Delhi Public Holiday: दिल्ली में गुरु रविदास जयंती पर 12 फरवरी को रहेगा पब्लिक हॉलिडे, एलजी वीके सक्सेना ने किया ऐलान

दिल्ली में बुधवार को गुरु रविदास जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके लिए एलजी वीके सक्सेना की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।;

Update: 2025-02-11 04:36 GMT
Delhi Public Holiday on Guru Ravidas Jayanti LG VK Saxena declares
दिल्ली में गुरु रविदास जयंती पर 12 फरवरी को रहेगा पब्लिक हॉलिडे।
  • whatsapp icon

Delhi Public Holiday on Guru Ravidas Jayanti: दिल्ली में गुरु रविदास जयंती पर कल यानी 12 फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी (Delhi Public Holiday) रहेगी। इसके लिए एलजी वीके सक्सेना ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत बुधवार को दिल्ली में सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और बैंक बंद रहेंगे। 

दरअसल, दिल्ली में पहले 13 फरवरी को गुरु रविदास जयंती पर रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे रहता था। जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी लेने या काम करने का ऑप्शन दिया जाता था। हालांकि, पिछले आदेश को रद्द कर दिया गया है और अब से दिल्ली में 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित रहेगी। जिसके चलते सभी सरकारी दफ्तर कल बंद रहेंगे। 

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा के लोगों को फरवरी के आखिरी हफ्ते से सताएगी गर्मी, आज 25 °C तक पहुंचेगा तापमान

क्यों मनाई जाती है रविदास जयंती 

पंचांग के हिसाब से संत रविदास जयंती को हर साल माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। मान्यताओं की मानें, तो इसी दिन गुरु रविदास जी का जन्म हुआ था और 2025 में संत रविदास जयंती 12 फरवरी को मनाई जाएगी। कहा जाता है कि गुरु रविदास जयंती को गुरु रविदास जी के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाता है। यह त्योहार संत रविदास के सामाजिक समानता और भक्ति के प्रति किए गए महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है। गुरु रविदास जी ने जाति-पाति के भेदभाव को खत्म करने का काम किया था। इसलिए उनके सम्मान में हर साल उनके जन्मदिन को गुरु रविदास जयंती के रूप में मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर नया ट्रैफिक प्लान; 13 फरवरी तक वाहनों की नो-एंट्री, जानिए कैसे पहुंचेंगे संगम

 

Similar News