Delhi Rain Today: दिल्ली में जमकर बरसे बदरा, आसमान में छाए घनघोर बादल, IMD ने बताया पूरे हफ्ते का हाल

Delhi Weather Update: दिल्ली में आज का मौसम बेहद खुशनुमा है। तेज बारिश और आसमान में छाए काले बादल ने मौसम को बेहद सुहावना बना दिया। राष्ट्रीय राजधानी में मौसम तो पिछले कई दिनों से खराब थी, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन आज दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट तो आई ही है, इसके साथ मौसम भी बेहद सुहावना हुआ है। इस कड़ी में मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए जो खुशखबरी दी है, इससे आपकी खुशी में चार चांद लगने वाला है। आईएमडी ने पूरे हफ्ते के मौसम का हाल बताया है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the National Capital.
— ANI (@ANI) August 7, 2024
(Visuals from the Parliament) pic.twitter.com/IFxry7nyjk
पूरे हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते में दिल्ली का मौसम सुहावना रहने वाला है। आज हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने 8 और 9 अगस्त को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बताया कि 8 अगस्त को दिल्ली और इसके आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा 9 और 10 अगस्त को दिल्ली एनसीआर के शहर नोएडा में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इससे लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं है। आईएमडी ने साफ कर दिया है कि इस पूरे हफ्ते मौसम सुहावना ही रहेगी, लोगों को इस दौरान उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
यह दिल्ली है मेरे यार...#Delhiweather #Delhirain#Rain #DelhiHighcourt pic.twitter.com/wDw9fbKIQa
— Awais Usmani اویس عثمانی 🇮🇳 (@awais__usmani) August 7, 2024
दिल्ली के तापमान में आएगी भारी गिरावट
आईएमडी के अनुसार 9 और 10 अगस्त को गाजियाबाद में भी जमकर बारिश होने वाली है। 7 और 8 अगस्त को दिल्ली में पहले से ही बारिश का अनुमान लगाया जा रहा था, आईएमडी की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई है। दिल्ली में बारिश का यह सिलसिला 11 अगस्त तक जारी रह सकता है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री के आसपास रहने वाला है।
ये भी पढ़ें:- Delhi DTC Bus: डीटीसी बस में ट्रेवल करना होगा और भी सुरक्षित, परिवहन मंत्री ने ड्राइवरों के लिए बनाए ये 5 नियम
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS