Delhi Child Kidnaping: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक साल के मासूम बच्चे को अगवा कर बेचने का मामला सामने आया है। तीन लाख रुपए में बेचा गया बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया है। केस में एक महिला समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया है। तीन लाख में बच्चे का सौदा हुआ था। खरीदने वाली महिला ने बताया कि शादी के कई साल बाद बच्चा नहीं हुआ था। इस अपराध में जिन 3 आरोपियों का नाम सामने आया है उनमें मनीष कुमार गुप्ता, मोहित तिवारी और शोभा देवी है।
13 जून को किया था बच्चा चोरी
पुलिस के अनुसार 13 जून को टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे सो रहे एक साल के बच्चे को किडनैप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पूनम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उसने बताया कि वह फेरी लगाकर सामान बेचती है। रात को डिवाइडर पर सो रही थी। घटना के समय बच्चा उसकी बगल में ही था, तभी एक बाइक सवार उसके बच्चे को उठा ले गया। पुलिस ने जांच के दौरान सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। इसमें एक काले रंग की बाइक का पता चला।
कौन है बच्चा चोरी का मुख्य आरोपी
पुलिस मुख्य आरोपी नरेला निवासी मनीष कुमार गुप्ता तक पहुंच गई। उससे पूछताछ के बाद सहयोगी मोहित तिवारी उर्फ गुड्डू को घोंडा यूपी से पकड़ा गया। इन्होंने पुलिस को बताया कि वे बच्चे को बिहार के सीतामढ़ी में शोभा नाम की महिला को बेच चुके हैं। इसके बाद पुलिस ने शोभा के घर जाकर बच्चे को बरामद कर लिया। आरोपी मनीष कारपेंटर है। जबकि दूसरा आरोपी उसका हेल्पर है।
ये भी पढ़ें:- पहले की शराब पार्टी: फिर दोस्त ने ही दोस्त की कर दी हत्या, जानें क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल पर बड़ा अपडेट: क्या CM को मिलेगी राहत? इस दिन आएगा HC का फैसला
पुलिस को जांच में पता चला की पहले शोभा नरेला इलाके में ही रहती थी। उसने अपना दर्द मनीष के सामने बयां किया था। मनीष को भी रुपयों की सख्त जरुरत थी। उसने सहयोगी के साथ मिलकर बच्चा अगवा कर उसे बेचने का प्लान बनाया था। इसी के तहत बच्चे को अगवा कर तीन लाख में शोभा को बेचा गया था।