Delhi Riots Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्वोत्तर दिल्ली दंगा मामले में नियमित जमानत की मांग करने वाली शाहरुख पठान की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने मामले को 16 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। शाहरुख पठान 2020 में जाफराबाद इलाके में दंगों के दौरान पुलिसकर्मियों पर बंदूक तानने से जुड़े मामले में आरोपी है।
Delhi High Court issues notice to Delhi Police on a plea of Shahrukh Pathan, seeking regular bail in the northeast Delhi riots case. The High Court has listed the matter for hearing on April 16.
— ANI (@ANI) February 29, 2024
He is accused in a case related to pointing a gun at police personnel during riots…
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में चार पहले यानी साल 2020 में मौजपुर और जाफराबाद इलाके में दंगा भड़क गया था। जिसमें 53 लोगों की जान चली गई थी। इसके अलावा कई घरों, दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। जिसमें लोगों को भारी नुकसान हुआ था। पुलिस के आंकड़े के मुताबिक इस दंगा में 40 मुस्लिम और 13 हिंदू की जान गई थी। दिल्ली दंगा के दौरान एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें शाहरुख पठान एक पुलिसकर्मी पर बंदूक ताने दिखाई दे रहा था। इसके बाद खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के रघुवीर नगर में दो गुटों में भारी हंगामा, वसूली से परेशान लोगों ने युवक को पीटा