Delhi Fire: सफदरजंग एंक्लेव में एक घर में लगी भीषण आग, चिखते...चिल्लाते बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत

Delhi Fire
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Fire: दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में आज शाम भीषण आग लग गई। इस आग में जलकर एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। बुजुर्ग का बेटा अमेरिका में रहता है।

Delhi Fire: दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में बुधवार सुबह एक घर में आग लगने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। मृतकों के नाम गोविंद राम नागपाल, जो कि 80 साल के हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी सेला नागपाल की भी मौत हो गई है, जो कि 78 साल के हैं। दंपति फ्लैट में अकेले रहते थे। उनका बेटा अमेरिका में रहता है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये एम्स भिजवाया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पहुंची अग्निशमन सेवा

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि हमें सफदरजंग एंक्लेव से आग लगने की सूचना मिली। आग एक मकान की तीसरी मंजिल पर लगी थी। तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने कहा आग घरेलू सामान में लगी थी और दो लोगों की मौत हुई है। गर्ग ने बताया कि मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने जानकारी दी कि मकान नंबर बी2/204, दूसरी मंजिल, सफदरजंग एंक्लेव में आग लगने के संबंध सूचना मिली थी। लोकल पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा तो देखा गया कि आग मकान की दूसरी मंजिल पर लगी थी।

अमेरिका में रहता है मृतक का बेटा

फ्लैट में रहने वाले दो लोग गोविंद राम नागपाल पुत्र रवेल चंद और उनकी पत्नी शीला नागपाल बेहोश पाई गई। कैट एम्बुलेंस के स्टाफ ने दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया था। मृतक के पुत्र विनीत नागपाल अमेरिका में रहते हैं। वहीं बेटी पश्चिम विहार में रहती है। गोविंद राम नागपाल केल्विनेटर के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। वहीं पत्नी शीला नागपाल विद्या निकेतन की सेवानिवृत्त थी। क्राइम टीम और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीमों को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल करवाई गई है। धारा 194 बीएनएस के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

ये भी पढ़ें:- 12 साल से फरार अपराधी गिरफ्तार: पैरोल पर बाहर आकर हो गया था फरार, जानें किन मामलों में है लिप्त

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story