Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में स्कूलों में फर्जी धमकी मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि कई स्कूलों में उन स्कूलों के बच्चों ने ही ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी थी। फिलहाल, पुलिस ने 3 स्कूलों के बच्चों को काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया है और उनके पैरेंट्स को भी समझाया गया है कि उनके बच्चे आगे से ऐसा न करें।

दरअसल, दिल्ली के रोहिणी स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को 29 नवंबर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद स्कूल को खाली करा दिया गया था और पुलिस ने घंटों तक जांच की थी। लेकिन, मौके से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि जब साइबर सेल ने इसकी जांच की तो पता चला कि यह ईमेल स्कूल में ही पढ़ने वाले भाई-बहनों ने ही भेजा था। काउसलिंग के दौरान सातवीं कक्षा के इस बात का खुलासा किया है कि वे दोनों चाहते थे कि परीक्षा स्थगित कर दी जाए, क्योंकि उनकी तैयारी ठीक से नहीं हुई थी। जिसके चलते उन्होंने धमकी वाला मेल बनाकर भेज दिया। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान दोनों छात्रों ने खुलासा किया कि उन्हें ये आइडिया स्कूलों को बम की धमकी देने की पिछली घटनाओं से मिला था। छात्रों का समझाया गया है और उनके माता-पिता को चेतावनी दी गई। इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में क्रिसमस से पहले बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

पुलिस का कहना है कि इसी तरह से रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों में धमकी देने के मामले में उनके छात्रों को ही पकड़ा गया है। जिसमें उन्होंने यह बात कबूल की है कि उन्होंने ही धमकी भरे ईमेल स्कूल प्रबंधन को भेजे थे। इसकी भी वजह यही थी कि छात्र चाहते थे कि स्कूल बंद रहे। इसलिए उन्होंने मेल बनाकर भेज दिया था। 
11 दिन में 100 से ज्यादा स्कूलों को मिली धमकी

बता दें कि पिछले 11 दिनों में 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से धमकी मिली है। पुलिस की जांच में यह पाया गया है कि ये धमकी वाले ईमेल वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के माध्यम से भेजे गए थे। जिसकी वजह से अपराधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया था। हालांकि, तीन स्कूलों में धमकी देने वालों के नेटवर्क को ट्रेस कर लिया गया और फिर उन्हें समझाकर छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें-Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने फिर खेला दांव, बदल दिया इस सीट से अपना उम्मीदवार