Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं। दिसंबर से जनवरी के बीच तीन से चार बार बम ब्लास्ट की धमकी दी जा चुकी है। दिल्ली के दक्षिण जिलों के 10 स्कूलों में बम की धमकी देने वाले मास्टरमाइंड के बारे में पुलिस ने पता लगा लिया है। पुलिस को पता लगा कि एक नाबालिग छात्र ने पुलिस को फेक कॉल कर सूचना दी कि दिल्ली के 10 स्कूलों में बम रखा गया है। 

ई-मेल के जरिए 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

दरअसल, बुधवार सुबह ई-मेल के जरिए 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि बारहवीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने ई-मेल के जरिए स्कूलों को धमकी दी और इसके बाद पुलिस को 10 स्कूलों में बम होने की फेक कॉल की। पुलिस ने छात्र को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ में छात्र ने बताया कि परीक्षा को रद्द कराने के मकसद से उसने ये मेल भेजे थे। इस साजिश में कई और छात्र भी शामिल थे, जिनकी जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: DU News: रामजस कॉलेज के प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, छात्रों के विरोध के बाद दिया इस्तीफा

जानें कब-कब मिले धमकियों भरे ई-मेल

बता दें कि दिसंबर 2024 से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला शुरू हुआ। 08 दिसंबर 2024 को दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की लधमकी दी गई थी। इस मेल में दावा किया गया था कि स्कूल के कैंपस में बम लगाए गए हैं और अगर बम फटे, तो काफी नुकसान हो जाएगा। साथ ही 30 हजार डॉलर की मांग की गई। इसके बाद स्कूलों की छुट्टी कर दी गई और दमकल विभाग और बॉम्ब स्क्वाट टीम ने स्कूलों की जांच की, तो वहां कुछ नहीं मिला।

इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर ही रही थी कि 13 दिसंबर को एक बार फिर 16 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। हालांकि इस बार भी ये खबर झूठी निकली। पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ स्कूलों को धमकी देने वाले स्कूल के छात्र ही थे। इसके बाद पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया। अब एक बार फिर, छात्र ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। 

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं बीजेपी के प्रवेश वर्मा, इस वजह से टेंशन में हैं पूर्व मुख्यमंत्री!