Delhi School Holidays: दिल्ली में छात्रों की मौज, स्कूलों में 51 दिन रहेंगी गर्मी की छुट्टियां, नोट कर लें पूरा शेड्यूल
Delhi School Holidays: दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसमें स्कूल की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी गई है। इस साल गर्मियों में बच्चों को 51 दिन की छुट्टियां दी जा रही हैं।;

Delhi School Holidays: दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से एकेडमिक कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर में गर्मी, सर्दी समेत स्कूल में होने वाली छुट्टियों की घोषणा की गई है। इस कैलेंडर के आने के बाद बच्चों का खुश होना तय है। बच्चों को इस साल गर्मियों में 51 दिन की छुट्टियां दी गई हैं। गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलने वाली हैं। हालांकि अध्यापकों को दो दिन पहले 28 जून को ही स्कूल में रिपोर्ट करना होगा।
गर्मियों में 11 मई से 30 जून तक रहेंगी छुट्टियां
एकेडमिक कैलेंडर में बताया गया है कि इस साल 11 मई से 30 जून तक बच्चों की गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। 1 जुलाई से बच्चों को स्कूल पहुंचना होगा। वहीं, अध्यापकों को 28 जून को ही स्कूल में रिपोर्ट करना होगा। छठी से आठवीं कक्षा के लिए एडमिशन पूरे साल स्कूल स्तर पर होते रहेंगे। नॉन प्लान्ड एडमिशन तीन चक्रों में होने वाले हैं। इनके लिए तीन चरणों में ही रजिस्ट्रेशन भी होगा।
ये भी पढ़ें: School Fees Hike: दिल्ली में स्कूल फीस बढ़ोतरी से परेशान अभिभावक, DPS द्वारका के खिलाफ किया प्रदर्शन
8 मई को जारी होगा कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट
एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 5वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के कंपार्टमेंट एग्जाम की परीक्षा का रिजल्ट 8 मई को जारी किया जाएगा। इसके अलावा 15 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच मिड-टर्म एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।
दिल्ली में समर वेकेशन 2025 की डेट
दिल्ली दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी किए गए वार्षिक कैलेंडर में शरद ऋतु के अवकाश की भी घोषणा की गई है। शरद ऋतु के तहत 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं सर्दियों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
शिक्षा निदेशालय के अधिकारी का बयान
शिक्षा निदेशालय ने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्कूलों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। कैलेंडर जारी करने से सारी चीजें व्यवस्थित हो सकेंगी। इसके अनुरूप ही पूरे साल गतिविधियां होंगी।
ये भी पढ़ें: 'आप' के दावों की खुली पोल: आशीष सूद ने पटपड़गंज के चार स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, जर्जर हालत देख लगाई फटकार