Logo
दिल्ली के शाहदरा में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ‘मिस्टेकन आइडेंटिटी’ यानी की गलत पहचान के एंगल पर भी जांच कर रही है। कहा जा रहा है बदमाश मारने किसी विराट नाम के शख्स को आए थे, लेकिन सुनील जैन की हत्या करके चले गए।

Delhi Shahdra Murder Case: दिल्ली के शाहदरा इलाके में बर्तन व्यापारी सुनील जैन की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। खबरों की मानें, तो जिस समय व्यापारी की हत्या हुई, उस वक्त उनके साथ स्कूटी पर सुमित नाम का एक युवक बैठा था। उसने पुलिस पूछताछ में बताया है कि एक बाइक पर दो बदमाश आए थे, जिनमें से एक ने पूछा था कि विराट किसका नाम है? लेकिन, सुमित ने कहा था। यहां कोई विराट नहीं है। जिसके बाद बदमाशों ने सुनील पर फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चश्मदीद सुमित ने पुलिस को बताया कि दो बदमाश नीले रंग की अपाचे बाइक पर आए थे। उनमें से एक बदमाश उतरकर स्कूटी के पास आया और उसने हरियाणवी में पूछा कि विराट कौन है। वह बदमाश को सिर्फ इतना ही कह पाए कि विराट किसी का नाम नहीं है। इसके बाद बदमाश ने सुनील जैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहीं दूसरे बदमाश ने भी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ये बात सुनने के बाद हैरान है कि आखिर जब वहां कोई विराट था ही नहीं तो बदमाश किस विराट के बारे में बात कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच मिस्टेकन आइडेंटिटी यानी की गलत पहचान की वजह से हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी के नारे पर अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार, बोले- जिसका डर था वही हुआ

कहीं दिवाली पर हुए डबल मर्डर का बदला लेने तो नहीं आए थे बदमाश

दिवाली पर शाहदरा इलाके फर्श बाजार में दिवाली पर चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग को अरेस्ट किया था। खबरों की मानें, तो आरोपी नाबालिग लड़के के पिता का नाम भी विराट है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं बदमाश विराट को मारने तो नहीं आए थे और सुनील जैन की हत्या करके फरार हो गए। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि सुनील जैन की हत्या क्यों की गई है?

बदमाशों ने सुबह-सुबह मारी थी सुनील जैन को गोली

बता दें कि दिल्ली के शाहदरा में बर्तन कारोबारी सुनील जैन की शनिवार की सुबह करीब 8.30 बजे बदमाशों में सात- आठ राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने उन पर हमला उस वक्त किया था, जब वह मॉर्निंग वॉक से अपने घर स्कूटी से वापस लौट रहे थे। यह घटना फर्श बाजार थाना क्षेत्र की है। 

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड दे रही दस्तक, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

5379487