Delhi Fire News: शाहदरा की झुग्गियों में लगी भीषण आग, दो दिन में 280 से ज्यादा परिवार हुए बेघर

बीती रात दिल्ली के शाहदरा के रानी बाग इलाके में झुग्गयों में आग लग गई। इस आग में लगभग 12 झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं।;

Update:2024-11-20 10:28 IST
दिल्ली की झुग्गियों में लगी आग ।Fire in slum area Delhi
  • whatsapp icon

Delhi Fire News: दिल्ली के शाहदरा के रानी बाग इलाके की झुग्गियों में मंगलवार देर रात आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग लगने की खबर पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौजूद रहीं। अग्निशमन के अधिकारी यशवंत सिंह मीना ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात 12:06 बजे आग लगने की सूचना की कॉल मिली।

मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां भेजी गईं, बताया जा रहा है कि दिल्ली के शाहदरा के रानी बाग इलाके में देर रात आग लगने की खबर सामने आई। इस दौरान 10 से 12 झुग्गियों और स्क्रैप के गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है। हालांकि अभी तक जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है और न ही आग लगने के कारण का पता चल पाया है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के कई इलाकों में भीषण आग: 250 से ज्यादा झुग्गियां खाक, धूं-धूं कर जली तीन मंजिला फैक्ट्री और घर

बता दें कि सोमवार देर रात दिल्ली के नेब सराय इलाके के दादा खेड़ा में और बवाना की जेजे कॉलोनी में भी आग लगने की खबर सामने आई थी।सोमवार रात दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके के दादा खेड़ा झुग्गियों में भयंकर आग लग गई। इस दौरान 12 वर्षीय एक बच्ची और एक महिला की मौत और लगभग 120 झुग्गियां जलने की खबर सामने आई। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया लेकिन झुग्गियों में रखे सिलेंडरों के फटने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस दौरान लगभग दो दर्जन दमकल की गाड़ियों ने 6 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बवाना में 150 झुग्गियां खाक

इसके अलावा सोमवार देर रात दिल्ली के बवाना इलाके की जेजे कॉलोनी में बसी लगभग 150 झुग्गियां आग की चपेट में आ गई थीं। इस दौरान लगभग 20 दमकल गाड़ियां मौके पर रहीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यहां शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई थी।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में आफत बनी दिवाली: 318 जगहों पर लगी आग, कहीं दुकान तो कहीं जले फ्लैट

Similar News