Delhi Tihar Jail News: दिल्ली के तिहाड़ जेल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। तिहाड़ जेल में सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक एचआईवी विस्फोट हुआ है। जब कैदियों की रिपोर्ट आई, तो तिहाड़ जेल में खलबली मच गई है। तिहाड़ जेल के 125 कैदी एचआईवी संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा 200 कैदियों में सिफलिस की बीमारी भी मिली है। इससे जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जेल के कुल 10, 500 कैदियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट आज आई है।
कैदियों को कैसे हो गई ये बीमारी
दिल्ली के तिहाड़ जेल में कुल 3 जेलें आती हैं, जिनमें पहला तिहाड़, दूसरा रोहिणी और तीसरा मंडोली है। इन्हीं जेलों के कैदियों में एचआईवी संक्रमण पाया गया है। बता दें कि तिहाड़ के कैदियों की अक्सर मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई जाती है। इस जेल में कुल 14 हजार कैदी हैं, जिनमें से 10 हजार 500 कैदियों की स्क्रीनिंग करवाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट हैरान करने वाली है। बताते चलें कि इन कैदियों को जेल के भीतर ये बीमारी नहीं हुई है। जब ये कैदी जेल में आए थे, उस दौरान भी सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई जाती है, ये कैदी तब भी एचआईवी संक्रमित पाए गए थे, अब जब फिर से साढ़े 10 हजार कैदियों का जांच करवाया गया, तो 125 कैदी संक्रमित पाए गए हैं।
महिलाओं का कराया सर्वाइकल कैंसर टेस्ट
रिपोर्ट में यह भी सामने आई है कि इन कैदियों में किसी को भी टीबी की शिकायत नहीं है। जेल के प्रोटेक्टिव सर्वे विभाग ने एम्स और सफदरजंग अस्पताल के साथ मिलकर तमाम महिला कैदियों का भी सर्वाइकल कैंसर का टेस्ट कराया था। डॉक्टरों का मानना है कि महिलाओं में अक्सर सर्वाइकल कैंसर होने के चांस होते हैं. इसलिए समय-समय पर यह जांच होनी चाहिए, ताकि पॉजिटिव होने पर समय रहते इलाज किया जा सके।
ये भी पढ़ें:- आरोपी को पकड़ने के लिए कभी केटरर तो कभी बिल्डर बनी दिल्ली पुलिस, 31 साल बाद ऐसे गिरफ्त में आया हत्यारा
ये भी पढ़ें:- तिहाड़ जेल में फिर खूनी झड़प: हत्या का बदला लेने के लिए दो कैदियों पर जानलेवा हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल