Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के इन रास्तों पर शाम 4 से रात 8 बजे तक लगेगा लंबा जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
ट्रैफिक पुलिस ने आज दिल्ली के कुछ रास्तों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में अगर आप किसी काम से निकलना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।

Delhi Traffic Advisory: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जाम की समस्या से रोजाना लोगों को जूझना पड़ता है। लेकिन आज और भी ज्यादा जाम लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि शाम 4 से रात 8 बजे तक कुछ सड़कों पर भारी जाम लगने वाला है। ऐसे में आप किसी काम से बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक शाम 4 से रात 8 बजे तक के लिए कुछ सड़कों और जंक्शनों पर आने जाने की मनाही की है। ऐसे में अगर आप बिना ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़े घर से निकलते हैं तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

इन रास्तों पर जाने से बचे

महरौली-बदरपुर रोड (खानपुर से कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तक)
संपूर्ण अलकनंदा रोड/इंद्रमोहन भारद्वाज मार्ग
बाहरी रिंग रोड (सावित्री फ्लाईओवर से चिराग दिल्ली तक)
रविदास मार्ग (हमदर्द से तारा टी-प्वाइंट तक)
डीडीए पार्क संगम विहार के आसपास आंतरिक सड़कें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर साझा की जानकारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर यह जानकारी साझा करते हुए 20 मई के लिए खास नियमों की जानकारी दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि इन रास्तों से बचने के लिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें। इसके साथ ही मेट्रो का उपयोग करना ज्यादा बेहतर रहने वाला है। इसके अलावा ऊपर बताई गई सड़कों पर तभी जाएं तब बहुत ही ज्यादा जरूरी हो। अपने साधन से बिल्कुल भी न जाएं।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली-एनसीआर में आसमान से बरस रही आग, नजफगढ़ में पारा 47 डिग्री पार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story