Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर धीमी होगी वाहनों की रफ्तार, ट्रांसपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा सर्कुलर

Delhi Traffic Police sent circular to Transport Department for Speed Limit
X
दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की गति सीमा होगी कम।
दिल्ली की सड़कों पर होने वाले हादसों को लेकर यातायात पुलिस ने कमर कस ली है। सड़क पर चलने वाले वाहनों की गति सीमा को 70 किलोमीटर प्रति घंटे से कम करके 50 किलोमीटर प्रति घंटा किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

Delhi News: दिल्ली में सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए की वाहनों की रफ्तार धीमी करने पर विचार किया जा रहा है। अब तक दिल्ली की सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जो घटाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा की जा सकती है। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं और जल्द ही इसका सर्कुलर ट्रांसपोर्ट विभाग को भेजा जा सकता है।

हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने कसी कमर

सर्दी में घने कोहरे के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए भी दिल्ली यातायात पुलिस ने कमर कस ली है। दिल्ली यातायात पुलिस ने गति सीमा पर निगरानी रखने के लिए जेलर स्पीड गन लगाने की तैयारी कर ली है और इसको लेकर भी सर्कुलर जारी किया गया है। सभी ट्रैफिक उपायुक्त और टीआई को निर्देश दिए गए हैं कि वे उन स्पॉट की जानकारी दें, जहां पर हादसे ज्यादा होते हैं और वाहनों की रफ्तार भी ज्यादा होती है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन: धड़ाधड़ काट रही चालान, इन जगहों पर जानें से पहले हो जाएं सावधान

गति सीमा का उल्लंघन करने वाले 36 से ज्यादा स्पॉट

इसके बाद यातायात पुलिस की तरफ से 36 से ज्यादा ऐसे स्पॉट बताए गए हैं, जहां लोग गति सीमा का उल्लंघन करते हैं और जिसके कारण सड़क हादसे ज्यादा होते हैं। इन हादसों में कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। इन स्पॉट में उत्तरी जिले के रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, अलीपुर, नरेला और बाहरी दिल्ली की बेल्ट के इलाके शामिल हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी ने दी जानकारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी अजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी में कोहरे के कारण हादसों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में हमारी कोशिश है कि किसी तरह से इन हादसों में कमी लाई जाए। इसके लिए लेजर स्पीड गन का इस्तेमाल किया जाएगा और तेज गति से गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सभी 11 जिलों में अब शाम में भी चलेंगी अदालतें, 3 करोड़ से ज्यादा ट्रैफिक चालानों का होगा निपटारा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story