Logo
Delhi DTC Bus Update: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज 2 नए रूटों पर डीटीसी बसों को हरी झंडी दिखाई है। इससे दिल्लीवासियों को यात्रा करने में काफी राहत मिलेगी। चलिए आपको इन दोनों रूटों के मार्ग बताते हैं।

Delhi DTC Bus Update: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी आई है। दिल्ली की आप सरकार ने दिल्लीवासियों को एक और सौगात दी है। दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बस को राजधानी का दिल और धड़कन कहा जाता है। आज देहात दिल्ली में 2 और नए रूटों पर डीटीसी बस चलाई गई है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज इन 2 रूटों पर बसों के परिचालन को हरी झंडी दिखाई है। चलिए बताते हैं ये बसें किन रास्तों से होकर गुजरेगी।

पहली रूट पर चलने वाली बस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवहन विभाग ने जिन 2 रूटों पर बसों को हरी झंडी दिखाई है, उनमें से पहला 892 एसटीएल है और दूसरा 892 एसपीएल है। कैलाश गहलोत ने आज यानी रविवार को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र के धूलसिरस गांव में दोनों बसों को हरी झंडी दिखाई है। इसके अलावा 716 नंबर रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं, इससे बसों में भीड़ कम होगी। बता दें कि 892 एसटीएल रूट पर बस नानकहेड़ी से द्वारका सेक्टर 10 के बीच चलेगी। इस रूट के जरिए बडू सराय, कांगनहेड़ी और छावला के आसपास के गांव के लोगों को सेवा मिलेगी। यह रूट 19 किलोमीटर लंबा होने वाला है।

दूसरी रूट पर चलने वाली बस

दूसरी ओर 892 एसपीएल रूट पर धूलसिरस से छावला गांव के बीच बस चलने वाली है। इसे खासकर स्कूली बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। धूलसिरस गांव से छावला स्कूल के बीच की दूरी 6.5 किलोमीटर है, ऐसे में ये बस सुबह के समय 2 यात्राएं और दोपहर के समय दो यात्राएं करेगी, जिससे बच्चे स्कूल जा सके और फिर वापस आ सके। इस रूट पर चलने वाली बसें धूलसिरस गांव, बामनोली, बीएसएफ कैंप छावला और छावला गांव के रास्ते से होते हुए गुजरेगी। 

ये भी पढ़ें:- BJP का AAP पर निशाना: दिल्ली प्रदूषण पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला का हमला, कहा- टॉक्सिक गैस चैंबर बन चुकी है राजधानी

5379487