Delhi News: दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग के इस आदेश में दिल्ली परिवहन निगम की बसों और डिपो परिसर से सभी राजनीतिक पोस्टर हटाने के लिए कहा गया है। ऐसे में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के उन पोस्टर्स को भी हटाने होंगे, जो दिल्ली की डीटीसी बसों के पीछे लगी होती है। लेकिन सवाल यह उठता है कि यह फैसला आखिर क्यों किया गया है।
DTC has ordered the immediate removal of "political posters," showing former Delhi chief minister Arvind Kejriwal and Transport minister Kailash Gahlot from the DTC buses and its depots. pic.twitter.com/NZSebMeXEI
— BHASKAR SHARMA (@bhaskisharma) September 30, 2024
संबंधित डिपो प्रबंधकों को दिए गए निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आदेश पत्र में तारीख तो 27 सितंबर का ही दिया गया है, लेकिन परिवहन विभाग द्वारा औपचारिक तौर पर आज इस आदेश को पब्लिक किया गया है, जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फैसला दिल्ली में आगामी चुनाव को देखते हुए लिया गया है। विभाग द्वारा आदेश जारी कर सभी संबंधित डिपो प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि इस निर्देश का पालन किया जाए और पॉलिटिकल पोस्टर्स हटाए जाएं।
केजरीवाल के सीएम रहते लगे थे पोस्टर्स
बता दें कि इस आदेश में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि अरविंद केजरीवाल के पोस्टर हटाए जाएंगे, इसमें बस यह लिखा है कि सभी बसों और बस डीपो से पॉलिटिकल पोस्टर्स हटाए जाएंगे। यह पोस्टर तब लगाए थे, जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे, लेकिन बीते 17 सितंबर को उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और दिल्ली की सीएम की कुर्सी आप नेता आतिशी को सौंप दी गई है। अब केजरीवाल का कहना है कि वह सीएम की कुर्सी पर तभी बैठेंगे, जब अगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें फिर से चुनेगी।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में शुरू हुआ पोस्टर वार: BJP के खिलाफ जगह-जगह लगाए गए Poster, सिसोदिया ने कसा तंज