Delhi Triple Murder Case: दिल्ली के ट्रिपल मर्डर केस का कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि घर के बेटे अर्जुन ने ही अपने मां-बाप और बहन की हत्या की थी। इसके बाद वह मॉर्निग वॉक पर चला गया था। पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 

दरअसल, दिल्ली के नेब सराय इलाके में राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस का कहना है कि घर के अंदर किसी अन्य व्यक्ति के आने के निशान नहीं मिले। वहीं इलाके के सीसीटीवी फुटेज में भी कोई दिखाई नहीं दिया। ऐसे में पुलिस का शक दंपति के बेटे अर्जुन पर गया और उससे जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस बात का खुलासा किया कि घरेलू कलह की वजह से आरोपी ने अपने माता-पिता और बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें-Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री, सरकार बनाने का दावा पेश किया; कल शपथ ग्रहण

खबरों की मानें, तो इस मामले में दक्षिणी रेंज के संयुक्त सीपी एसके जैन ने कहा कि पुलिस को चोरी और घर में जबरन प्रवेश का कोई निशान नहीं मिला और शव बिस्तर पर पड़े थे। इससे स्पष्ट हो गया था कि यह डकैती या चोरी का मामला नहीं है। सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई। मुख्य शिकायतकर्ता और घर के बेटे अर्जुन से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने इस हत्याकांड का खुलासा करना शुरू कर दिया और आखिर में उसने अपने पिता, मां और बहन की हत्या की बात कबूल कर ली।

ये बताई आरोपी अर्जून ने हत्या की वजह 

संयुक्त सीपी एसके जैन का कहना है कि अर्जुन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके अपने पिता और परिवार के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। उनके पिता एक पूर्व सैनिक थे। उसने अपराध को अंजाम देने के लिए सेना के चाकू का ही इस्तेमाल किया था। इन हत्याओं के पीछे का मकसद यह था कि अर्जून के पिता उसे बार-बार डांटते थे। जिसकी वजह से वह खुद को अपमानित महसूस करता था। दूसरा कारण ये था कि भाई-बहन की प्रतिद्वंद्विता थी। दोनों भाई-बहन मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट थे। इसलिए अर्जून ने गुस्से में उन्हें मारने की प्लानिंग की। उसने हत्या के लिए 4 दिसंबर की तारीख इसलिए चुनी क्योंकि इस दिन ही उसके माता-पिता की शादी की सालगिरह थी। 

ये भी पढ़ें- सत्ता में आने पर दिल्ली में देगी 400 यूनिट तक फ्री बिजली