Delhi Triple Murder Case: दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली गांव में 4 दिसंबर को हुए ट्रिपल मर्डर केस मामले में तीनों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। तीनों शवों का नारनौल के खेड़ी में गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक राजेश के 15 वर्षीय भतीजे वंश ने तीनों शवों को मुखाग्नि दी। इस मामले में मृतक राजेश के चचेरे भाई मंदीप सिंह ने बताया कि भाई राजेश, भाभी कोमल और भतीजी कविता के शवों का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के ट्रिपल मर्डर केस में बेटा ही निकला मां, बाप और बहन का कातिल, क्यों किया तीनों का कत्ल

यकीन करना मुश्किल

मृतक राजेश के चचेरे भाई मंदीप सिंह ने कहा कि घटना वाले दिन कुछ भी साफ हो ही नहीं पाया कि हत्या किसने और क्यों की? अर्जुन से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने ही तीनों की हत्या की है। हमें तो यकीन ही नहीं हो रहा कि वो ऐसा कर सकता था। भतीजा अर्जुन ऐसा नहीं था, उसे किसी ने मिस गाइड किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अर्जुन ने ये गुनाह किया है और इसके लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

क्या बोले पूर्व पंच सुनील कुमार

इस मामले को लेकर पूर्व पंच सुनील कुमार ने कहा कि इस गांव को बसे हुए 500 से ज्यादा साल हो गए हैं, लेकिन कभी ऐसी घटना नहीं हुई। गांव वाले इस घटना पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। राजेश का परिवार काफी मिलनसार था। उनके साथ ऐसी घटना होने पर पूरा गांव अचंभित है और गांव में हर तरफ इसी घटना की चर्चा है। 

ये भी पढ़ें: घर के हर कोने से मिले हत्या के सबूत, अंग्रेजी बोलकर पुलिसवालों को धमका रहा अर्जुन

बेटा ही बना मां-बाप और बहन की जान का दुश्मन

बता दें कि 4 दिसंबर को दिल्ली के नेबसराय इलाके के देवली गांव में एक बेटे ने ही अपने मां-बाप और अपनी बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इसके बाद कहानी बनाई कि किसी ने घर में घुसकर तीनों की हत्या कर दी। पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि बेटे अर्जुन ने ही अपने परिवार की हत्या की है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बीती शाम पोस्टमार्टम के बाद तीनों का शव उनके पैतृक गांव खेड़ी लाया गया। इसके बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। गांव के ही स्वर्गाश्रम में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। पति और पत्नी को एक ही चिता पर सुलाया गया, बेटी के लिए अलग चिता बनाई गई।

ये भी पढ़ें: दिलीप पाण्डेय ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, केजरीवाल को लेकर कही अहम बात