DU News: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार द्वारा फंडेड 12 कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों के दिसंबर महीने का वेतन जारी करने की मांग की है। आइए जानते हैं क्या है डूटा यानी दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की खास मांगें।

वेतन जारी करने के साथ शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करना

डूटा ने 12 कॉलेजों के शिक्षकों और स्टाफ का वेतन जारी करने के लिए चौथी तिमाही के 285 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी करने की मांग की है। इसमें 100 करोड़ रुपये पहले से पारित बजट और 185 करोड़ रुपये का पिछला घाटा शामिल है। इसके साथ ही लंबे समय से लंबित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की भी मांग की गई है।  

फंड की कमी से प्रभावित कॉलेज

डूटा के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार भागी ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा पर्याप्त और नियमित अनुदान नहीं मिलने के कारण इन 12 कॉलेजों में वेतन और अन्य भत्तों का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि 185 करोड़ रुपये का घाटा इन कॉलेजों के वित्तीय संकट का मुख्य कारण है। इस राशि का उपयोग वेतन और अन्य लंबित भुगतानों के लिए किया जाएगा।  

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा, आतिशी को टक्कर देंगे रमेश बिधूड़ी, देखिये पूरी सूची

यूजीसी फंडेड कॉलेजों में यह प्रक्रिया पूरी

डूटा पिछले कई वर्षों से इन कॉलेजों में नियमित और पर्याप्त अनुदान के लिए संघर्ष कर रहा है। यह समस्या शिक्षक और कर्मचारियों के वेतन को सीधे प्रभावित कर रही है। डूटा ने यह भी बताया कि यूजीसी द्वारा फंडेड कॉलेजों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा फंडेड कॉलेजों में फंड की कमी के कारण वेतन अटका हुआ है। जिसे लेकर डूटा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि चौथी तिमाही का फंड जल्द से जल्द जारी किया जाए, ताकि शिक्षकों और कर्मचारियों की वित्तीय समस्याओं का समाधान हो सके।

ये भी पढ़ें: 'मैं जेल में था, मुझे नहीं पता इन लोगों ने क्या किया', पानी के भारी भरकम बिल पर बोले अरविंद केजरीवाल