Rapid Rail: दिल्ली-NCR वाले जून तक कर सकते हैं सफर, जानें सराय काले खां पर बन रहे RRTS स्टेशन की खासियत

दिल्ली के सराय काले खां में बन रहा आरआरटीएस स्टेशन जून तक तैयार हो सकता है। यह स्टेशन नई दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के साथ पानीपत और एसएनबी-अलवर मार्गों को भी जोड़ेगा। इस स्टेशन के बन जाने से यात्रियों को बिना ट्रेन बदले एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने की सुविधा मिलेगी।;

Update:2025-01-19 16:20 IST
सराय काले खां से मेरठ रैपिड ट्रेनSarai Kale Khan to Meerut Rapid Train
  • whatsapp icon

Sarai Kale Khan to Meerut Rapid Train: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली के सराय काले खां में निर्माणाधीन आरआरटीएस (Regional Rapid Transit System) स्टेशन का काम तेज गति से चल रहा है, और यह स्टेशन आगामी जून तक तैयार हो सकता है। इस स्टेशन के निर्माण से दिल्ली और यूपी के यात्रियों को एक नई सुविधा मिलने वाली है। यह स्टेशन नई दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, पानीपत और एसएनबी-अलवर मार्गों को जोड़ेगा, जिससे यात्रियों को बिना ट्रेन बदले एक जगह से दूसरे जगह तक यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर में सबसे बड़ा स्टेशन

सराय काले खां आरआरटीएस स्टेशन, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के दिल्ली खंड का सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ा स्टेशन बनकर उभरेगा। इस स्टेशन में छह प्लेटफॉर्म और चार ट्रैक होंगे, जो नमो भारत ट्रेन की आवाजाही के लिए तैयार होंगे। यह स्टेशन दिल्ली के तीन प्रमुख कॉरिडोर- दिल्ली-पानीपत, दिल्ली-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-मेरठ के लिए एक कन्वर्जिंग प्वाइंट के रूप में काम करेगा। इससे यात्रियों को बिना ट्रेन बदले इन तीनों कॉरिडोर के बीच यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

मेट्रो, रेलवे स्टेशन, और बस अड्डे से कनेक्टिविटी

सराय काले खां स्टेशन का निर्माण इतनी योजना के साथ किया जा रहा है कि यह मेट्रो, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से जुड़ा होगा, जिससे यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से यात्रा कर सकेंगे। स्टेशन पर डेडिकेटेड पार्किंग की सुविधा होगी, साथ ही एंट्री या एग्जिट स्ट्रक्चर और पिक-एंड-ड्रॉप जोन का काम भी जोरों पर है।

14 किलोमीटर ट्रैक का काम बाकी

सराय काले खां और न्यू अशोक नगर के बीच कुल 14 किलोमीटर ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। इसमें से 10 किलोमीटर ट्रैक पहले ही बिछाया जा चुका है, और बाकी का काम जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही ओवरहेड इलेक्ट्रिकल वर्क्स (OHI) मस्तूल और केबल भी लगाए जा रहे हैं। ये सभी काम स्टेशन की काम की प्रक्रिया को सुचारु बनाने में मदद करेंगे।

स्काईवॉक से बेहतर कनेक्टिविटी

इस स्टेशन के साथ एक स्काईवॉक भी बनाया जा रहा है, जो निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और रिंग रोड को जोड़ने का काम करेगा। यह स्काईवॉक पैदल यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी, क्योंकि यह आईएसबीटी, दिल्ली मेट्रो, सिटी बस स्टैंड और बांसरा पार्क रोड से भी जुड़ा होगा। इससे यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें: मेरठ से दिल्ली 40 मिनट में पहुंचें, PM मोदी ने शुरू की हाईस्पीड ट्रेन; जानें किराया और टाइमिंग

नए साल में दिल्ली और यूपी के यात्रियों के लिए खुशखबरी

दिल्ली और यूपी के यात्रियों को नए साल में जल्द ही एक और खुशखबरी मिलने वाली है। सराय काले खां आरआरटीएस स्टेशन के पूरा होने के बाद, दिल्ली और यूपी के बीच यात्रा करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा। यह स्टेशन यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा, जो दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, पानीपत और अलवर जैसे बड़े जगहों को जोड़ने में मदद करेगा। सराय काले खां आरआरटीएस स्टेशन के उद्घाटन से न केवल यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के परिवहन नेटवर्क को और मजबूत करेगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से इन कॉरिडोर को मिली मंजूरी, कल से दो नए मेट्रो रूट का भी होगा उद्घाटन

Similar News