दिल्ली के वसंत विहार इलाके के एक निजी स्कूल में छठी क्लास के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में ये बात निकलकर सामने आई है कि मासूम का स्कूल के बच्चों के साथ झगड़ा हुआ था। जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसे गंभीर चोट लगी। इसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला वसंत विहार इलाके के चिन्मय मिशन स्कूल का है। जिस छात्र की मौत हुई है। उसक नाम प्रिंस (12) बताया जा रहा है और उसके पिता सागर मजदूरी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने बच्चे को मंगलवार सुबह करीब आठ बजे स्कूल छोड़कर आए थे। इसके बाद सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर फोन आया कि उनका बेटा गिर गया। जिसकी वजह से चोट लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, जब तक वह अस्पताल पहुंचे, तब तक उनके बेटे की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- सत्ता में आने पर दिल्ली में देगी 400 यूनिट तक फ्री बिजली
बताया जा रहा है कि बच्चे को स्कूल से सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर फोर्टीज अस्पताल में मृत अवस्था में ले जाया गया था। इसके बाद घटना को लेकर परिजनों और अन्य लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। यह हंगामा देर रात तक होता रहा। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद की है।
क्या बोली पुलिस
वहीं इस मामले में डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि बच्चा चिन्मय मिशन स्कूल की कक्षा 6 में पढ़ता था। पहले उसे होली एंजेल्स अस्पताल ले जाया गया, फिर फोर्टिस ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, हालांकि, अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 105 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर धारा और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है कि बच्चा किसी आपसी खींचतान के दौरान गिर गया था। इससे वह घायल हो गया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा: आपस में टकराने के बाद दो कार में लगी भीषण आग, एक की मौत, कई घायल