Delhi Police Encounter: बीती देर रात दिल्ली पुलिस के पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ और एक बदमाश के बीच विकासपुर इलाके में मुठभेड़ हुई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चलाई लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण पुलिसकर्मियों को गोली नहीं लगी। दूसरी तरफ से पुलिसकर्मियों ने गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में जा लगी, जिससे वो घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
आरोपी की पहचान
आरोपी की पहचान आकाश झा उर्फ मोनू के रूप में हुई है। वो विकासपुरी इलाके की इंट्रा कैंप-5 की झुग्गी नंबर 389 का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले आरोपी आकाश को 2024 में थाना मायापुरी इलाके में गिरफ्तार किया गया था। वो नवंबर 2024 में जेल से बाहर आया था। वहीं हाल ही में पुलिस को आकाश के खिलाफ दोबारा शिकायतें मिलीं कि आकाश अवैध वसूली की कोशिश कर रहा है। हालांकि इस मामले में किसी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई।
ये भी पढ़ें: Delhi MCD: दिल्ली में गरजा MCD का बुलजोजर, 112 किलोमीटर क्षेत्र अवैध कब्जे से मुक्त
दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग
सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर राजेश मौर्य की अगुवाई में पश्चिमी जिले की ऑपरेशन टीम को उस पर नजर रखने का काम दिया गया। दिल्ली पुलिस टीम ने उसके ठिकाने का पता लगाया। पुलिस ने रात 1.30 बजे उसके ठिकाने पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की। हालांकि आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने अपने बचाव के लिए आरोपी पर फायरिंग की, जिसमें वो घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसे इलाज के लिए DDU अस्पताल लेकर गए। विकासपुरी थाने में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नोएडा के मामले में वांटेड है आरोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी आकाश झा उर्फ मोनू गोलीबारी और लूट समेत कई तरह के अपराधों में लिप्त रहा है। कथित तौर पर नोएडा के एक थाने के गुंडा एक्ट के तहत भी मोनू वांटेड है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर कबूतरों को दाना डालने वालों के कट रहे चालान, एमसीडी अधिकारियों ने बताई ये वजह