Delhi Voter Controversy: दिल्ली में फेक वोटर आईडी कार्ड बनाने का फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Delhi Voter Controversy: दिल्ली में फर्जी वोटर्स को लेकर मामला चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवाने का आरोप लगा रही हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update:2025-01-12 12:40 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।Fake Voter Card maker arrested from kirari assembly
  • whatsapp icon

Delhi Voter Controversy: 05 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। इसको लेकर दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। फर्जी वोटर्स का मामला भी चरम पर है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर फर्जी वोटर कार्ड बनवाने का आरोप लगा रही हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने किरारी विधानसभा क्षेत्र से फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

आधार कार्ड के पते के साथ छेड़छाड़

बता दें कि 30 दिसंबर 2024 को चुनाव पंजीकरण अधिकारी ने प्रम नगर थाने में शिकायत दी थी कि पांच लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने की कोशिश की है। पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि एक युवक जुबेर का आवेदन फर्जी है, जो रमेश एन्क्लेव दिल्ली का रहने वाला है। उसका आधार नंबर असली था लेकिन उसके पते के साथ छेड़छाड़ की गई थी। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने जारी की 2024 की वार्षिक अपराध रिपोर्ट, क्राइम आंकड़ों में आई गिरावट

पुलिस ने जुबेर और नदीम को किया गिरफ्तार

उसके बाद पूछताछ करते हुए पुलिस आरोपी नदीम तक पहुंच गई। नदीम दिल्ली के किरारी सुलेमान नगर का रहने वाला है और उसने की जुबेर के आधार कार्ड के पते के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद उसके नाम पर नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया गया। पुलिस को पता चला कि नदीम दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में अंसारी जन सेवा केंद्र चलाता है।

यहां पर वो मोबाइल फोन की मरम्मत करने के काम के साथ ही आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे दस्तावेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लोगों की मदद करता है। पुलिस ने सभी जानकारी लेकर और सबूत जुटाकर नजीम और जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नदीम की दुकान से एक हार्ड डिस्क बरामद की है। दिल्ली पुलिस ऐसे फर्जीवाड़े करने वाले अन्य लोगों की तलाश कर रही है। 

कौन हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी

बता दें कि 35 वर्षीय जुबेर एक कैब ड्राइवर है और उसके पास उत्तर प्रदेश के पते का आधार कार्ड है। वो दिल्ली में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिल्ली का आधार कार्ड बनवाना चाहता था। वहीं 30 वर्षीय नदीम 'अंसारी जन सेवा केंद्र' का मालिक है। वो लोगों को वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज बनवाने में मदद करता था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर कसी लगाम, दो मामलों में 6650 क्वार्टर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

Similar News