Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी दिल्लीवासी बूंद-बूंद के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इस कड़ी में आज यानी 16 जून के बीजेपी के नेतृत्व में महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन किया, जिसमें ऑफिस का शीशा भी तोड़ दिया गया।
आतिशी ने बीजेपी पर लगाए 3 आरोप
दिल्ली बीजेपी के सभी 7 लोकसभा सीटों के सांसदों ने आज अलग-अलग हिस्सों में केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया। छतरपुर स्थित जल बोर्ड ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने शीशे की खिड़की को मटका फेंक कर फोड़ डाला। अब दिल्ली जल मंत्री आतिशी इस पर भड़क उठी हैं। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली की जनता के साथ षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया है।
BJP द्वारा दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर हुए हमले पर Press Conference | LIVE https://t.co/52fWfUwKUz
— AAP (@AamAadmiParty) June 16, 2024
आतिशी का पहला आरोप
आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस षड्यंत्र के 3 हिस्से हैं। पहला हिस्सा है कि बीजेपी सरकार हरियाणा के जरिए दिल्ली का पानी रुकवा रही है। आज दिल्ली के कई ऐसे हिस्से हैं, जहां एक बूंद पानी नहीं है, लेकिन फिर भी हरियाणा सरकार से जीतने पानी देने की बात हुई है, उतने पानी नहीं दे मिल रहे हैं।
दिल्ली इस समय भीषण गर्मी का सामना कर रही है। इस मुश्किल समय में भी BJP ने दिल्ली वालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
— AAP (@AamAadmiParty) June 16, 2024
BJP दिल्ली वालों के ख़िलाफ साज़िश रच रही है। इस साज़िश के तीन हिस्से हैं।
जिसमें पहला हिस्सा हरियाणा की BJP सरकार से दिल्ली के हक़ का पानी रुकवाना… pic.twitter.com/xCPKi2m3jC
जल मंत्री का दूसरा आरोप
आतिशी ने कहा कि इस षड्यंत्र का दूसरा हिस्सा है कि बीजेपी वाले जानबूझकर पानी की पाइप लाइन डैमेज कर रहे हैं। बीजेपी वाले नहीं चाहते हैं कि जनता को पानी मिल सके, ताकि वह इस पर सवाल खड़े कर सके और राजनीति कर सके। ऐसा कैसे हो रहा है कि बीजेपी वाले हर दिन कहीं न कहीं से टूटे हुए पाइप के सामने फोटो खिंचवा रहे हैं, इससे साफ है कि बीजेपी वाले खुद पाइप को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
BJP की साज़िश का दूसरा कदम
— AAP (@AamAadmiParty) June 16, 2024
जितना भी पानी दिल्ली के Water Treatment Plant उत्पादित करते हैं, उतना पानी Pipeline के द्वारा आगे भेजा जाता है। अब इन Pipelines को नुक़सान पहुँचाया जा रहा है।
BJP के नेता कैसे टूटी Pipeline के आगे पहुंच जाते हैं। फोटो क्लिक कराते हैं। कल South Delhi… pic.twitter.com/nsirVEj2to
बीजेपी पर लगाया तीसरा आरोप
आतिशी ने बीजेपी पर तीसरा आरोप तोड़फोड़ का लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने अपने गुंडों से छतरपुर स्थित जल बोर्ड में तोड़फोड़ करवाया है। छतरपुर से जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें साफ देखा जा सकता है कि यह हमला बीजेपी वालों ने करवाया है। इस हमले के दौरान मौके पर रमेश बिधूड़ी भी मौजूद थे। बीजेपी के गुंडे तोड़फोड़ कर रमेश बिधूड़ी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। हम रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करते हैं।