Delhi Water Cut: दिल्ली के रोहिणी के इलाकों में कल यानी 11 नवंबर को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने दी है। जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि रखरखाव कार्य के चलते सोमवार को रोहिणी के कई सेक्टर के लोगों के घरों में 16 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी।  

दिल्ली जल बोर्ड की मानें, तो रोहिणी सेक्टर-7 बीपीएस की आउटलेट लाइन पर 700 मिमी व्यास पर फ्लो मीटर लगाने का काम किया जाएगा। जिसके चलते 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से 16 घंटे तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी और रोहिणी सेक्टर-6, रोहिणी सेक्टर-7, रोहिणी सेक्टर-8 और उनके आसपास के क्षेत्र में पानी नहीं आएगा। दिल्ली जल बोर्ड ने का कहना है कि 12 नवंबर की सुबह कम दबाव पर मिलेगा। इसलिए लोग पानी बचाकर रखें और वेबजह पानी खराब न करें। वहीं अगर इसके बाद भी किसी को पानी की जरूरत पड़ेगी तो टैंकर से इलाकों में सप्लाई की जाएगी। इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों के लोग दिल्ली जल बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं और पानी मंगा सकते हैं।

यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ने से बाधित रही कई इलाकों की सप्लाई 

दिल्ली जल बोर्ड ने ये भी बताया कि सोनिया विहार और भागीरथी में जल उपचार संयंत्र (WTP) को यमुना के कच्चे पानी में अमोनिया सामग्री से निपटने में काफी समय लगा। यमुना में अमोनिया की मात्रा ज्यादा होने की वजह से पानी की साफ किया गया। जिसकी वजह से आस-पास के इलाकों की जलापूर्ति बाधित रही।

वहीं बोर्ड ने ये भी बताया कि डीजेबी के संयंत्र क्लोरीन के माध्यम से कच्चे पानी में 1 पीपीएम तक अमोनिया का उपचार कर सकते हैं, लेकिन इस सीमा से अधिक क्लोरीनीकरण से जहरीले क्लोरैमाइन यौगिकों का उत्पादन होता है। इसी तरह से जब अमोनिया का स्तर 1 पीपीएम के स्तर को पार कर गया तो इससे उपचार संयंत्रों में जल उत्पादन प्रभावित हुआ और लोगों की पानी की समस्या का सामना करना पड़ा।