Water Supply Affected in Delhi: राजधानी दिल्ली के 50 से ज्यादा इलाकों को आज यानी शनिवार से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि, दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि अंडरग्राउंड जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की वार्षिक फ्लशिंग प्रक्रिया की वजह से कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। हालांकि, जिन लोगों को पानी की जरूरत होगी वो टैंकर से पानी मंगवा सकते हैं और जल बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं।
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि 15, 17 और 18 फरवरी को अंडरग्राउंड जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन फ्लशिंग कराई जाएगी। जिसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित होगी। वहीं कई हिस्सों में पेयजल संकट की स्थिति भी पैदा हो सकती है। हालांकि, 18 फरवरी के बाद जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी और इसके बाद लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करेगा। वहीं अगर इन तीन दिनों में लोगों को पानी से जुड़ी समस्या होती है तो वो हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पानी के टैंकर मंगा सकते हैं। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से टैकरों से पानी की सप्लाई कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में भीषण हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो की बस से भिड़ंत; महाकुंभ आ रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत
दिल्ली के इन 50 इलाकों में रहेगा पानी का संकट
1-जनकपुरी
2-विकासपुरी
3-बुढ़ेला
4-वसुंधरा एन्क्लेव सोसाइटी
5-न्यू आशोक नगर
6-शालीमार बाग
7-पीतमपुरा
8-पश्चिम विहार
9-रमेश नगर
10-कीर्ति नगर
11-मानसरोवर गार्डन
12-सरस्वती गार्डन
13-मस्जिद मोठ
14-श्रीनिवास पुरी
15-रोहिणी
16-किराड़ी
17-प्रेम नगर
18-अमन विहार
19-निठारी गांव
20-मुबारकपुर
21-मयूर विहार
22-दिलशाद गार्डन
23-शालीमार पार्क
24-कर्मपुरा
25-पंजाबी बाग
26-मादीपुर
27-गोविंदपुरी
28-गोविंदपुरी एक्सटेंशन
29-सराय काले खान
30-मोती बाग क्षेत्र
31-कालकाजी एक्सटेंशन
32-सरिता विहार
33-जसोला विहार
34-अवंतिका एन्क्लेव
35-माजरा गांव
36-कराला गांव
37-निजामपुर गांव
38-गढ़ी रंढाला गांव
39-सुलतानपुरी
40-पंचवटी
41-चित्रा विहार
42-निर्माण विहार
43-प्रीत विहार
44-शकरपुर
45-लक्ष्मी नगर
46-पटपड़गंज सोसाइटी
47-पूर्वी और पश्चिमी विनोद नगर
48-गाजीपुर गांव
49-न्यू मोती नगर
50-पंजाबी बाग