Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों के लोगों को दो दिनों के लिए पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में 25 और 26 अप्रैल को पानी की आपूर्ति में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से सादिक नगर इलाके के पास मुख्य जलापूर्ति लाइन को ठीक करने का काम किया जाएगा, जिसके कारण जलापूर्ति बाधित हो सकती है।
इन इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति
दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से सूचित किया गया है कि इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है। इससे बचने के लिए पहले से ही पानी जमा करने की पूरी व्यवस्था कर लें। बुधवार को जारी डीजेबी के सार्वजनिक नोटिस में बताया गया कि चिराग दिल्ली, खेड़की एक्सटेंशन, पंचशील विहार, साकेत और इसके आसपास के इलाकों में 25 और 26 अप्रैल को दो दिनों के दौरान पानी की आपूर्ति नहीं होने की संभावना है। जरूरत पड़ने पर डीजेबी टोल फ्री नंबर 1916 पर फोन करके पानी का टैंकर मंगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Water Shortage: फरीदाबाद में जलापूर्ति बाधित, इन इलाकों में 12 घंटे नहीं आएगा पीने का पानी
21 अप्रैल को मेंटेनेंस के कारण हुई पानी की किल्लत
बता दें कि हाल ही में मेंटेनेंस काम के कारण 21 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई थी। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने पहले ही घोषणा कर दी थी। डीजेबी की तरफ से जानकारी दी गई थी कि द्वारका जल उपचार संयंत्र से 1,000 मिमी फीडर लाइन पर इंटर कनेक्शन कार्य किया जाएगा। इसके कारण यशोभूमि द्वारका, भरथल गांव, धूलसिरस, बामनोली और आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक 12 घंटे के लिए जलापूर्ति निलंबित कर दी गई थी।
इन इलाकों में दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक रही पानी की किल्लत
वहीं उद्योग नगर, ज्वाला पुरी आर ब्लॉक, पश्चिम विहार, चंदर विहार, रणहोला बापरोला, जय विहार, चंचल पार्क, विकास नगर, उत्तम नगर, महारानी एन्क्लेव, राम चंदर एन्क्लेव, प्रताप एन्क्लेव, शिव विहार, राजन विहार, हस्तसाल विहार, प्रेस एन्क्लेव, आनंद विहार और आसपास के इलाकों में दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के बीच पानी की आपूर्ति नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन इलाकों में सोमवार को नहीं आएगा पानी, Jal Board ने वजह बताकर जारी की एडवाइजरी