Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर के मौसम ने करवट ले ली है। पश्चिमी विभोक्ष का असर दिल्ली में दिखने लगा है। वैसे तो मौसम विभाग ने बताया था कि कल और परसों दिल्ली में बारिश दस्तक दे सकती है, लेकिन आज आनी 26 फरवरी को ही सुबह के समय कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली है। सुबह से ही आसमान में बादलों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। चलिए बताते हैं अगले दो दिनों में कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम।
दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आज शाम से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। बारिश का यह मौसम 28 फरवरी तक जारी रहने वाला है, इसका हल्का असर 1 मार्च को भी देखने को मिल सकता है। इससे तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट दर्ज की जा सकती है। इतना ही नहीं, 2 और 3 मार्च को भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इस तरह से देखें तो अगले 6 दिनों तक दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
दिल्ली का AQI फिर बढ़ा
बता दें कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से दिल्ली का एक्यूआई 200 से नीचे ही दर्ज किया जा रहा था, लेकिन आज दिल्ली का एक्यूआई 277 पहुंच चुका है, जो कि बेहद खराब स्थिति को दर्शाता है। उम्मीद है कि दिल्ली में बारिश के बाद प्रदूषण की स्थिति में कंट्रोल देखने को मिलेगी। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज होने की संभावना है, इसके अलावा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। तापमान में एक सप्ताह बाद यानी 4 मार्च से तेजी से बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Weather Update: दिल्ली में आज से बदलने जा रहा मौसम, पश्चिमी विभोक्ष का दिखेगा असर, बारिश का भी अलर्ट