Delhi Weather Update: दिल्ली में काफी दिनों के बाद एक दिन ऐसा आया, जब बारिश नहीं हुई। इस महीने के अभी तक के 17 दिनों में 13 दिन दिल्ली में कहीं न कहीं बारिश हुई है, जबकि 4 दिन आंशिक तौर पर बादल भले ही छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। इन्हीं 4 दिनों में से एक दिन कल यानी सोमवार का था। कल राजधानी में बादल जरूर छाए थे, लेकिन बारिश नहीं हुई, इससे तापमान में बढ़ोतरी हुई ही, इसके अलावा प्रदूषण का स्तर भी सीधे डबल हो गया। चलिए जानते हैं आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम।
आज राजधानी में हल्की बारिश की संभावना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बताया कि आज दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम फिर से सुहावना होने वाला है। आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।
मानसून का आंकड़ा 1000 मिमी पार
दिल्ली में मानसून अभी भी करीब एक सप्ताह रहने वाला है, ऐसे में हल्की बारिश की संभावना लगातार बरकरार रहेगी। साल 2024 के मानसून ने बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वर्ष मानसून का आंकड़ा एक हजार मिलीमीटर को पार कर चुका है। इस साल से पहले 2021 के मानसून में सर्वाधिक बारिश हुई थी। 3 साल बाद मानसून में इतनी बारिश दर्ज की गई है, जो दिल्ली के मौसम के लिए काफी अच्छा है।
दिल्ली का बढ़ा प्रदूषण स्तर
राजधानी में पिछले 2 दिनों से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। कल दिल्ली में बिलकुल ही बारिश नहीं हुई, जबकि रविवार को छिटपुट बारिश हुई थी, जिसके कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ चुका है। शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 62 अंक था, जो कि रविवार को 107 पहुंच गया और अगले ही दिन 139 पहुंच चुका है। 2 दिनों में दिल्ली के वायु का स्तर दोगुना से भी अधिक खराब हो गया है। इससे भविष्य में बढ़ने वाले प्रदूषण के स्तर का अंदाजा लगाया जा सकता है, दिल्ली तभी तक राहत की सांस ले रही है, जब तक बारिश का साथ है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Weather Update: राजधानी में होगा गर्मी का यू-टर्न! मौसम तेजी से बदल रहा करवट, सिर्फ 3 दिन और राहत की सांस