Delhi Weather Update: मौसम विभाग का ताजा अपडेट, यागी तूफान ने कैलकुलेशन किया फेल, अभी नहीं होगी मानसून की वापसी

delhi weather
X
दिल्ली में आज हो सकती है बारिश।
Delhi Weather Update: राजधानी में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। मानसून की वापसी दिल्ली से 23 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन अब यह तारीख भी बदल चुकी है।

Delhi Weather Update: दिल्ली का मौसम फिर से करवट बदलने की तैयारी में है। पूर्वानुमान था कि हर साल की तरह इस साल भी मानसून 23 सितंबर को वापसी कर लेगा और दिल्ली में फिर से गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा, तापमान बढ़ने लगेगा और प्रदूषण में भी बढोतरी दर्ज की जाएगी। लेकिन मौसम विभाग ने जो ताजा अपडेट दिया है, इससे आपके भी चेहरे पर खुशी आ जाएगी। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में अभी बारिश का दौर थमा नहीं है।

दिल्ली से मानसून की कब होगी विदाई

मौसम विभाग के मुताबिक, हर साल की तरह इस साल मानसून की वापसी 23 सितंबर को नहीं होगी। मानसून इस साल अक्टूबर के पहले सप्ताह तक रहने की संभावना है। यह कैलकुलेशन यागी तूफान के कारण बदल गया है, जो मध्य प्रशांत महासागर से उठा था और अब उत्तर भारत में पहुंच चुका है। ऐसे में बारिश का दौर राजधानी में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। बारिश होने से लाजमी है कि तापमान में गिरावट और प्रदूषण में कमी दर्ज की जाएगी। दिल्ली वालों के लिए इससे अधिक खुशी की खबर भला क्या हो सकती है।

आज का कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने बताया कि आज दिल्ली में बारिश नहीं होगी। हालांकि बादलों की आवाजाही जारी रहने के कारण कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। बारिश नहीं होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, आज से 5 दिन बाद यानी 25 सितंबर से राजधानी में फिर से बारिश शुरू हो सकती है। इससे मौसम सुहावना बना रहेगा।

ये भी पढ़ें:- Delhi Weather : छिटपुट बारिश से शुरू हुआ आज का दिन, लेकिन गर्मी वापसी करने को बेताब, जानें अगले 5 दिनों का मौसम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story